मंगोलपुरी में खून से सनी शाम: युवक की चाकुओं से बेरहमी से हत्या, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज वारदात

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बदमाशों ने एक युवक का चाकुओं से पीछा कर निर्मम हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। घटना के समय मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 January 2026, 8:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां चार से पांच बदमाशों ने एक युवक का पीछा कर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। यह पूरी घटना मंगोलपुरी थाना क्षेत्र के एन ब्लॉक में हुई और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरानी की बात यह रही कि वारदात के दौरान गली में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

जान बचाने की कोशिश नाकाम

मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय आकाश उर्फ अक्कू के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आकाश बदमाशों से बचने के लिए गली में दौड़ता हुआ एक घर में घुसने की कोशिश करता नजर आता है। लेकिन हमलावरों ने गेट पर ही उसे पकड़ लिया और करीब दर्जन भर चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे गली में घसीटते हुए फरार हो गए।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

सोशल मीडिया पर वायरल 1 मिनट 11 सेकंड की फुटेज में शाम करीब 6:48 बजे की यह घटना साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों के हाथों में चाकू हैं और वे बेखौफ होकर वार पर वार करते हैं। एक बुजुर्ग व्यक्ति हाथ में डंडा लेकर बीच-बचाव करने की कोशिश भी करता है, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग निकलते हैं।

किसके भरोसे छोड़ें घर? बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवर और नकदी, इलाके में दहशत

लोग बने रहे तमाशबीन

घटना के दौरान गली में कई युवक मौजूद थे। आकाश की चीख-पुकार सुनकर लोग बाहर जरूर निकले, लेकिन किसी ने भी हमलावरों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई। कुछ लोगों ने डर के मारे अपने घरों के दरवाजे तक बंद कर लिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आपराधिक गिरोहों का दबदबा है, जिसके कारण लोग दखल देने से डरते हैं।

अस्पताल में मृत घोषित

सूचना मिलने पर मंगोलपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल आकाश को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है।

एटा में बेकाबू कार ने कई वाहनों को रौंदा, कार सवारों की धुनाई, सीसीटीवी में कैद तांडव

आपसी रंजिश की आशंका

बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 January 2026, 8:25 AM IST

Advertisement
Advertisement