करवा चौथ से 2 दिन पहले खूंखार बनी दिल्ली की बीवी, पहले खौलता तेल डाला, फिर लाल मिर्च…
दक्षिण दिल्ली के मदनगीर में एक महिला ने अपने सोते हुए पति पर खौलता तेल डाल दिया और फिर उस पर मिर्च पाउडर छिड़का। पति दिनेश की हालत गंभीर है और ICU में भर्ती है। आरोपी पत्नी अभी फरार है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।