Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का वीडियो वायरल, बच्ची की बेइज्जती के बाद भी जीत लिया लोगों का दिल

Bigg Boss 19 फेम तान्या मित्तल का वीडियो वायरल, जहां एक बच्ची की बेइज्जती के बाद भी उनके शांत व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए उनकी सोशल मीडिया फेम, समाजसेवा और नेट वर्थ।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 December 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: बिग बॉस 19 से पहचान बनाने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल शो से बाहर आने के बाद भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ की वजह से तान्या चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची उनसे पैसे मांगती है और फिर उन्हें बेइज्जत करके चली जाती है। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे वाकये के बाद भी तान्या का रिएक्शन लोगों का दिल जीत गया।

क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची तान्या मित्तल के पास आकर उनसे पैसे मांगती है। बातचीत के दौरान बच्ची कुछ ऐसा कह देती है, जिसे कई लोग अपमानजनक मान रहे हैं। आमतौर पर ऐसे हालात में लोग नाराज हो जाते हैं या कैमरे के सामने तीखी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन तान्या ने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने न तो बच्ची को डांटा और न ही कोई गलत शब्द कहा। बल्कि वह शांत रहीं और मुस्कुराते हुए वहां से आगे बढ़ गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial) 

सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तान्या के व्यवहार की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने लिखा कि पैसा और शोहरत आने के बाद भी उनका व्यवहार जमीन से जुड़ा हुआ है। कुछ यूजर्स ने इसे उनकी परवरिश और सोच का नतीजा बताया। वहीं कुछ ने कहा कि ऐसे रिएक्शन ही किसी इंसान की असली पहचान होते हैं।

सोशल मीडिया पर मजबूत पकड़

तान्या मित्तल सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक, वह खुद को सबसे कम उम्र की करोड़पति बताती हैं। उनकी लाइफस्टाइल, मोटिवेशनल बातें और रियलिटी शो के बाद की जर्नी युवाओं को काफी प्रभावित करती है।

Bigg Boss 19: 800 साड़ियों से लेकर करोड़ों की कमाई तक, कितनी अमीर हैं तान्या मित्तल?

समाजसेवा से भी जुड़ी हैं तान्या

ग्लैमर और सोशल मीडिया फेम के अलावा तान्या मित्तल समाजसेवा के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने घर के पास एक छोटे से गांव को गोद लिया है। इतना ही नहीं, वह दो बच्चों की पालक मां भी हैं और उनकी पढ़ाई व जरूरी खर्च खुद उठाती हैं। इस पहल की वजह से भी लोग उन्हें सिर्फ एक इन्फ्लुएंसर नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार सामाजिक चेहरा मानते हैं।

कितनी है तान्या मित्तल की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तान्या मित्तल की कुल नेट वर्थ करीब 2 करोड़ रुपये बताई जाती है। सोशल मीडिया ब्रांड डील्स, प्रमोशन्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से होने वाली कमाई उनकी आय का बड़ा जरिया है। कम उम्र में इतनी पहचान और सफलता हासिल करना उन्हें भीड़ से अलग बनाता है।

कौन हैं तान्या मित्तल? Bigg Boss 19 की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट का सफर; कम पैसों से की शुरूऔर और अब ग्लोबली…

क्यों बनी रहती हैं चर्चा में

बिग बॉस 19 के बाद तान्या मित्तल ने साबित किया है कि वह सिर्फ एक रियलिटी शो का चेहरा नहीं हैं। उनका व्यवहार, सोशल वर्क और सोच उन्हें लगातार सुर्खियों में बनाए रखती है। हालिया वायरल वीडियो भी यही दिखाता है कि आलोचना या अपमान के पल में भी संयम कैसे लोगों का दिल जीत सकता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 December 2025, 4:18 PM IST