गोरखपुर: पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई…वांछित गैंगस्टर हेमवन्ती पटेल गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज़ों से करोड़ों की ठगी का आरोप

जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख़्त अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। थाना पीपीगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक महिला अभियुक्ता हेमवन्ती पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रही थी। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर:  जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख़्त अभियान के तहत पीपीगंज पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। थाना पीपीगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक महिला अभियुक्ता हेमवन्ती पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जो लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रही थी। हेमवन्ती पटेल पर जमीन खरीद–फरोख्त के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर लोगों से ठगी करने का गंभीर आरोप है।

घटना का मामला थाना चिलुआताल से संबंधित है, जहां पर मु0अ0सं0 66/2025 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के दिशा-निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष पीपीगंज अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चकमा देकर फरार चल रही हेमवन्ती पटेल को दबोच लिया।

कैसे करती थी ठगी?

पुलिस जांच में सामने आया है कि हेमवन्ती पटेल और उसका गिरोह लोगों को आकर्षक दामों पर जमीन दिलाने का झांसा देते थे। उसके बाद नकली दस्तावेज़ तैयार कर मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी। जमीन के नाम पर अवैध और फर्जी कागज़ बनाकर यह गिरोह लंबे समय से आर्थिक अपराध कर रहा था। कई पीड़ितों द्वारा शिकायत के बाद चिलुआताल थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे।

कफ सिरप कांड में पूर्वांचल का बाहुबली ED की रडार पर, नपेंगे कई सफेदपोश, जानिये अब तक के बड़े खुलासे

अपराधिक इतिहास चौंकाने वाला

अभियुक्ता के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं— मु0अ0सं0 66/2025, धारा 3(1),2(ख)(i),2(ख)(xi), यूपी गैंगस्टर एक्ट – थाना चिलुआताल , मु0अ0सं0 247/2024, गैंगस्टर एक्ट – थाना चिलुआताल , मु0अ0सं0 751/2023, धारा 120बी, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि – थाना चिलुआताल ,इन सभी प्रकरणों में अभियुक्ता की संलिप्तता और भूमिका गंभीर पाई गई है।

Gorakhpur Crime: बेलीपार पुलिस की बड़ी सफलता, जानलेवा हमले में पिता-पुत्र गिरफ़्तार

गिरफ्तारी में लगी टीम

हेमवन्ती पटेल की गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष पीपीगंज अरुण कुमार सिंह, उ0नि0 अजीत कुमार यादव, का0 अजनी सिंह यादव, का0 आकाश यादव और महिला कांस्टेबल रीतू कश्यप की अहम भूमिका रही। पीपीगंज पुलिस की इस कार्रवाई से फर्जी जमीन सौदों और धोखाधड़ी के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है। पुलिस अब इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुट गई है। गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 7 December 2025, 9:36 PM IST