

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही ग्रामसभा में दो पक्षों में खेत में चकमार्ग को लेकर तनातनी बनी हुई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहे। एक पक्ष का कहना है कि विवाद के चलते वो अपनी खेत में बुवाई नहीं कर पा रहा, दूसरा पक्ष बुआई करने से रोक रहा,जिससे उसे नुकसान झेलना पड़ रहा।
चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण
Purandarpur (Maharajganj): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही ग्रामसभा में दो पक्षों में खेत में चकमार्ग को लेकर तनातनी बनी हुई है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहे। एक पक्ष का कहना है कि विवाद के चलते वो अपनी खेत में बुवाई नहीं कर पा रहा, दूसरा पक्ष बुआई करने से रोक रहा,जिससे उसे नुकसान झेलना पड़ रहा। वही दूसरे पक्ष ने इन सब आरोपो को झूठा बताया है। दोनों पक्षों ने राजस्व विभाग से मामले में पैमाइश करा विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की है।
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ताल्ही ग्रामसभा निवासी इस्तखार अहमद पुत्र रियाजुल ने आरोप लगाया है कि उसके ग्राम सभा के गाटा संख्या 596 रकबा 3.101 हेo में जाने हेतु संपर्क मार्ग से चकमार्ग गाटा संख्या 304 रकबा 0.2060 है जो नक्शे मे भी है, जिस पर विपक्षी कब्जा कर रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके खेत को विपक्षी जोतने -बोने नही दे रहे,खेती करने पर विवाद करने लगते है । जिससे वो परेशान है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जिले से लेकर तहसील तक दर्जनों बार चक्कर लगा चुके है। तहसील दिवस में भी शिकायत किये है लेकिन अभी तक कोई स्थायी समाधान नही निकला। जिससे उन्हे खेती गृहस्थी करने मे बहुत दिक्कत हो रही। तहसील अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
वही दूसरे पक्ष प्रहलाद ने सफाई देते हुए बताया कि उनके उपर लगाए आरोप निराधार है। वो किसी को खेती बुआई करने से नहीं रोके है।अपने भूमि पर वो खेती करे। प्रह्लाद ने बताया कि स्कूल से सटे उनकी भूमि पर जिसपर वो अपना मकान बना रहे, लेकिन दुसरा पक्ष अपना जमीन बताकर रोक रहे है।इन्होंने आरोप लगाया की दूसरे पक्ष ने नाली की जमीन, व मेरे नंबर की जमीन जोत लिए है।इन्होंने बताया की कई बार राजस्व अधिकारी मौके पर आये लेकिन समाधान नही हो सका। दोनों पक्षों ने तहसील प्रशासन से मांग किया मौके पर फ़िर पैमाइश करा विवाद को जल्द सुलझाया जाए।
बलरामपुर में बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, 3 ने छोड़ी परीक्षा