हिंदी
जनपद गोरखपुर में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। तहसील चौरी-चौरा में आयोजित इस जनसुनवाई में जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर स्वयं मौजूद रहे। पढिए पूरी खबर
हसील दिवस में सुनी जनता की समस्याएं
गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। तहसील चौरी-चौरा में आयोजित इस जनसुनवाई में जिलाधिकारी गोरखपुर दीपक मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर स्वयं मौजूद रहे। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने जनता की फरियादें ध्यानपूर्वक सुनीं और तत्काल समाधान के लिए संबंधित विभागों को कठोर एवं स्पष्ट निर्देश जारी किए।
भूमि विवाद का मुद्दा
जानकारी के मुताबिक, जनसुनवाई कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था। गांव-देहात से लेकर कस्बों तक के लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर भारी संख्या में तहसील पहुंचे। किसी ने भूमि विवाद का मुद्दा उठाया, तो किसी ने पुलिस-प्रशासन से जुड़े मामलों में कार्रवाई की मांग की। कई शिकायतें pension, बिजली-पानी, सड़क निर्माण, आवास, राजस्व विवाद और प्रमाण पत्र संबंधी लंबित प्रकरणों से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने एक-एक आवेदन की गहनता से समीक्षा की और मौके पर ही निस्तारण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
विभाग में लापरवाही
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्पष्ट कहा कि “जनता की समस्या का समाधान ही प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी विभाग में लापरवाही मिली तो कठोर कार्रवाई तय है।” उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने और जन शिकायतों पर विशेष संवेदनशीलता दिखाने का निर्देश दिया।
त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुलिस से संबंधित शिकायतों पर गंभीर रुख अपनाते हुए थाना प्रभारीगण को चेताया कि आमजन की समस्या को टालमटोल करने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, भूमि विवाद और स्थानीय झगड़ों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। SSP ने फरियादियों से एक-एक कर बातचीत भी की, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा।
Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत से हड़कंप
विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी चौरी-चौरा, क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से आश्वस्त किया कि प्रकरणों के निस्तारण की नियमित समीक्षा की जाएगी और जिन मामलों में मौके पर जांच आवश्यक है, वहां टीम भेजकर तय समयसीमा में रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी।
तहसील दिवस के दौरान बड़ी संख्या में आए फरियादियों ने जिला प्रशासन की तत्परता की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द मिलेगा। कुल मिलाकर, आज का तहसील दिवस जनसमस्याओं के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का मजबूत उदाहरण बनकर उभरा।