Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत से हड़कंप

रायबरेली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसो में तीन लोगों के मरने की खबर है। भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर शारदा नगर के पास की घटना मेंएक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पढिये यह खबर

Raebareli News: रायबरेली में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसो में तीन लोगों के मरने की खबर है। भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर शारदा नगर के पास की घटना मेंएक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस इस मामले में आगे कार्रवाही कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शनिवार शाम करीब 5 बजे दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद से रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना भदोखर कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे के पास हुई। बताया जा रहा है कि एक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक सवार थे, जबकि दूसरी बुलेट बाइक पर एक युवक था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं, जिसके कारण वे बेकाबू होकर आपस में टकरा गईं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखा

मृतकों की पहचान जिरौला निवासी सतीश कुमार (25) पुत्र रामचंद्र और चकरार, थाना भदोखर निवासी दिनेश प्रताप सिंह पुत्र राजेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घायल युवक का नाम धर्मराज (28) पुत्र राधेलाल है, जो भूएमऊ का निवासी है। लोगों ने बताया कि स्प्लेंडर सवार युवक रायबरेली से जगदीशपुर अपने घर जा रहे थे।जिला अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वह मृत अवस्था मे यहाँ लाया गया था वहीं दूसरा युवक की ईलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी में रखा गया है।

लखनऊ में रोहिंग्या का फिर गरमाया मुद्दा, सफाई कर्मियों के लिए सड़कों पर उतरेगी AAP

ट्रैक्टर पलटने से 18 वर्षीय युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

रायबरेली जिले के डीह क्षेत्र में गत दिवस हुए एक दर्दनाक हादसे में आज 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह घटना मजीलहा ग्रामसभा के पास उस समय हुई जब कच्चे रास्ते पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक की पहचान सतेंद्र यादव पुत्र रामकिशुन यादव निवासी पूरे करामत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सतेंद्र अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह पूरे गौतम के पास ट्रैक्टर लेकर जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर खड़ंजे पर अनियंत्रित होकर पलट गया और गंभीर चोटें आईं।

बदायूं मेरठ रोड पर ट्रक और डीसीएम की टक्कर, डीसीएम चालक की मौत, एक घायल

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल सतेंद्र को पहले जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। हालांकि लखनऊ के अस्पताल में डॉक्टरों सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, दुर्घटना का कारण उबड़-खाबड़ खड़ंजे पर ट्रैक्टर का नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 6 December 2025, 8:13 PM IST