बदायूं मेरठ रोड पर ट्रक और डीसीएम की टक्कर, डीसीएम चालक की मौत, एक घायल

एक्सीडेंट की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी सहसवान पहुंचाया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 6:46 PM IST
google-preferred

Badaun: जिले के बदायूं-मेरठ रोड पर सहसवान चौकी नंबर 4 के पास रात लगभग 1:00 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। घटना भारत पेट्रोल पंप के पास हुई, जब गुन्नौर की ओर से आ रही तेज गति से डीसीएम पीछे मुड़ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में डीसीएम चालक शमसुद्दीन (पुत्र लियाकत, निवासी सुराया, जिला आवागढ़) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, डीसीएम में सवार जुबैद (पुत्र अकरम, मोहल्ला आजाद नगर, रामगढ़, फिरोजाबाद) गंभीर रूप से घायल हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है। केबिन के परखच्चे उड़े टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम के केबिन के परखच्चे उड़ गए।

मैनपुरी: किशनी बाईपास पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, इलाके में आक्रोश

पुलिस टीम मौके पर

एक्सीडेंट की आवाज सुनकर पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी सहसवान पहुंचाया। डॉक्टरों ने शमसुद्दीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबैद का इलाज जारी है। हादसे के कारण रोड पर जाम लग गया।

यातायात बहाल हुआ

पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगाकर डीसीएम को सड़क से हटाया और यातायात बहाल किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति और झपकी के कारण हुई यह दुर्घटना गंभीर थी। प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और वाहन गति नियंत्रण के प्रति चेतावनी जारी की है। यह हादसा इलाके में सड़क सुरक्षा की चिंताओं को फिर से उभारने वाला है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 6 December 2025, 6:46 PM IST