मैनपुरी: किशनी बाईपास पर बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति खंडित, इलाके में आक्रोश

मैनपुरी जिले के किशनी बाईपास पर असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। । मंगलवार देर रात हुई इस घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश बढ़ गया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 6 December 2025, 6:18 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के किशनी बाईपास पर असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। । मंगलवार देर रात हुई इस घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश बढ़ गया।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के मुताबिक, घटना को न सिर्फ मूर्ति अपमान के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों पर हमला बताया जा रहा है। लोगों ने मौके पर एकत्र होकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। देर रात हुई इस घटना का पता चलते ही

दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई

वहीं इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वोटर लिस्ट से गायब सपा MLC सहित पूरे परिवार का नाम, निर्वाचन कार्यालय में हंगामा, कड़ी कार्रवाई की मांग

CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू

पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और संदिग्धों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी का Video Viral, सादगी और संस्कारों ने जीता लोगों का दिल

इस तरह की घटनाएं समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा

इस घटना ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश हैं, जिन्हें तुरंत और सख्ती से रोका जाना चाहिए। वहीं इस घटना को लेकर सांसद डिपल यादव ने कहा कि मैनपुरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति को खंडित किया जाना बेहद निंदनीय है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 6 December 2025, 6:18 PM IST