DN Exclusive: दिल्ली में पहली बार सरस मेला, गांव की कारीगरी और देसी जायके का संगम
शहरी चकाचौंध से भरी दिल्ली की गर्म दोपहरी में लोग मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में लगे सरस मेले में जुट रहे हैं। ग्रामीण भारत के कौशल को प्रदर्शित करता यह मेला 22 सितंबर तक चलेगा। इस मेले में आपके लिए क्या खास है, इसका जायजा लिया डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने।