हिंदी
राहगीरों ने तुरंत तीनों घायल बाइक सवारों को बदायूं जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दो को मृतक घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Badaun: जिले के बिनावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चंदन नगर खरेर गंवा के पास हुआ।
राहगीरों ने तुरंत तीनों घायल बाइक सवारों को बदायूं जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने दो को मृतक घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बाइक सवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक हैं आदित्य मिश्रा (27) पुत्र मोहित मिश्रा और अंशुल (17) पुत्र भोजराज, दोनों पुठी सराय थाना बिनावर के निवासी हैं। घायल बाइक सवार गौरव (पुत्र कलियान सिंह), निवासी ब्रिंदावन थाना बिनावर, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है।
बदायूं मेरठ रोड पर ट्रक और डीसीएम की टक्कर, डीसीएम चालक की मौत, एक घायल
सूत्रों के अनुसार, मृतक और घायल तीनों ITI के छात्र थे और पढ़ाई करके घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मौके पर सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पुलिस टीम पहुंची और हादसे की जांच-पड़ताल में जुट गई। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हादसे में शामिल वाहनों और चालक की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
स्थानीय लोग सड़क की खतरनाक स्थिति और तेज रफ्तार वाहनों को लेकर भी चिंता जता रहे हैं और जल्द से जल्द सड़क सुरक्षा उपाय करने की मांग कर रहे हैं।