हिंदी
घटना की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नहर कटने की वजह और नुकसान का आंकलन शुरू किया। विभागीय कर्मचारियों ने पानी का बहाव रोकने व नहर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
किसानों की मेहनत पर पानी
Bulandshahr: स्याना तहसील क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ी घटना सामने आई, जहां घंसूरपुर गांव के पास माइनर नहर ओवरफ्लो होकर कट गई। नहर टूटने से आस-पास के खेतों में तेज़ी से पानी भर गया और देखते ही देखते किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई। स्थानीय किसानों के अनुसार खेतों में लगभग 5 फीट तक पानी भर गया, जिससे उनकी आलू, सरसों और गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
अचानक हुए इस हादसे ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान और आक्रोश का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नहर कटने की वजह और नुकसान का आंकलन शुरू किया। विभागीय कर्मचारियों ने पानी का बहाव रोकने व नहर की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है।
VIDEO: बुलंदशहर में बिना परमिशन के पेड़ काटने पर वन विभाग का शिकंजा, कार्रवाई जारी
नुकसान से परेशान किसान मौके पर एकत्र हुए और तहसील प्रशासन से तुरंत मुआवज़ा देने की मांग उठाई। किसानों का कहना है कि फसलें लगभग तैयार थीं और जलभराव से पूरा उत्पादन नष्ट हो गया है। किसान नेता मांगेराम त्यागी ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी और प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवज़ा दिलाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि सिंचाई विभाग ने समय रहते नहर की मरम्मत की होती तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। फिलहाल प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है, जबकि किसान राहत और सहायता की उम्मीद लगाए हुए हैं।