अलीगढ़ से बड़ी खबर: चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी

पुलिस की संयुक्त टीम- एसपी सिटी, सीओ द्वितीय, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और बन्नादेवी थाना पुलिस, ने दबिश देकर इन सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुल 46 मुकदमे दर्ज हैं, जो उनके आपराधिक इतिहास का संकेत देते हैं।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 5:38 PM IST
google-preferred

Aligarh: अलीगढ़ पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की वारदातों में शामिल चार चोरों और चोरी किए गए आभूषण खरीदने वाले एक सुनार सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान, नदीम, रहीश, अनीस तथा आभूषण खरीदने वाले सुनार भरत वार्ष्णेय के रूप में हुई है।

पुलिस की संयुक्त टीम- एसपी सिटी, सीओ द्वितीय, क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग और बन्नादेवी थाना पुलिस, ने दबिश देकर इन सभी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कुल 46 मुकदमे दर्ज हैं, जो उनके आपराधिक इतिहास का संकेत देते हैं।

Uttar Pradesh: बांदा में अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई, विशेष प्रवर्तन अभियान जारी

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6.22 लाख रुपये नगद, लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, दो चाकू, दो मोबाइल फोन और चोरी की घटनाओं में प्रयोग होने वाले कई औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा था और चोरी किए गए कीमती आभूषणों को सुनार भरत वार्ष्णेय के माध्यम से बेचकर अवैध कमाई करता था।

SP सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगी और शहर में चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर इस गिरोह का सुराग लगाया और समय रहते इन्हें दबोच लिया।

सभी पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उनकी आपराधिक गतिविधियों से जुड़ी अन्य जानकारियां भी खंगाल रही है, ताकि उनके नेटवर्क का पूरा खुलासा किया जा सके।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 6 December 2025, 5:38 PM IST