हिंदी
जनपद में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रशासन ने देर रात सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी बांदा जे. रिभा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में 05 दिसंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र की संयुक्त टीम ने व्यापक जांच अभियान चलाया।
बांदा में अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई
Banda: जिले में अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रशासन ने देर रात सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी बांदा जे. रिभा के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में 05 दिसंबर 2025 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, क्षेत्र-2 और क्षेत्र-5 की संयुक्त टीम ने व्यापक जांच अभियान चलाया।
टीम ने कालू कुआं, रोडवेज बस अड्डा चमरौडी और आवास विकास समेत कई क्षेत्रों में स्थित कंपोजिट व देसी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। देर रात 10 बजे के बाद अवैध रूप से शराब बिक्री की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए टीम ने दुकानों की गहन जांच की। चेकिंग के दौरान दुकान संचालन और निर्धारित समय पालन की भी पुष्टि की गई।
अभियान के दौरान, जिन दुकानों में निर्धारित समय के बाद अवैध बिक्री पाई गई, उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
आबकारी विभाग ने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री को रोकने और व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध बिक्री या नियमों के उल्लंघन की जानकारी मिले, तो इसकी तुरंत सूचना संबंधित विभाग को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
खबर अपडेट हो रही है...