हिंदी
कुमाऊं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में भवाली के पास स्थित गेठिया सेनेटोरियम परिसर में 44 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मानसिक अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।
नैनीताल में 44 करोड़ से बन रहा आधुनिक मानसिक अस्पताल
नैनीताल: कुमाऊं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में भवाली के पास स्थित गेठिया सेनेटोरियम परिसर में 44 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मानसिक अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और काम को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
अस्पताल परिसर में पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं...
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि अस्पताल परिसर में पानी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। इसे देखते हुए ब्लॉक प्रमुख ने जल संस्थान, जल निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर सेनेटोरियम परिसर में बोरिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि आने वाले समय में अस्पताल और गेठिया गांव दोनों में पानी की किल्लत दूर हो सके। इसके लिए बोरिंग का स्थल भी तय कर लिया गया है और प्राक्कलन में प्रावधान जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गुणवत्ता पर लगातार निगरानी
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल यह परियोजना कुमाऊं के लिए बड़ी सौगात साबित होगी। अस्पताल बनने के बाद नैनीताल सहित पूरे कुमाऊं के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था से निर्माण की रफ्तार और तेज करने को कहा और गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और वर्ष 2026 के अंत तक अस्पताल को जनता को समर्पित करने का लक्ष्य है। मौके पर अजय कुमार, विक्की कुमार, कुंदन जीना, राजू बिष्ट, नवीन बिष्ट, कमल सहित ब्रिडकुल, जल संस्थान, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग और ब्लॉक के अधिकारी मौजूद रहे।