कुमाऊं को नई मेडिकल सुविधा, नैनीताल में 44 करोड़ से बन रहा आधुनिक मानसिक अस्पताल
कुमाऊं में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में भवाली के पास स्थित गेठिया सेनेटोरियम परिसर में 44 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मानसिक अस्पताल का निर्माण तेजी से चल रहा है। शनिवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।