महराजगंज: सदर ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की बैठक में 20 करोड़ का बजट प्रस्ताव पारित, जानें पूरी खबर

क्षेत्र पंचायत की बैठक माननीय प्रमुख सोनी कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, विकास कार्यों की समीक्षा तथा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि ई० विवेक कुमार गुप्ता ने स्वच्छता और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया।

महराजगंज: क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार 6 दिसंबर को ब्लॉक प्रमुख सोनी कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी तथा ब्लॉक के सभी कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। प्रारंभ में पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। इसके बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक,  बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 20 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही क्षेत्र के सदस्यों से उनके क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए गए, ताकि ब्लॉक स्तर पर समग्र विकास को और गति मिल सके।

तत्काल संपर्क कर समाधान

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और तेजी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारना हर जनप्रतिनिधि की प्राथमिक जिम्मेदारी है। यदि किसी ग्राम प्रधान या क्षेत्र पंचायत सदस्य को कार्य के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है, तो वे संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क कर उसका समाधान कराएं। उन्होंने सभी सदस्यों को उनके सफल और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दीं।

गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारी तेज…DM–SSP ने की सुरक्षा व्यवस्था की हाई-लेवल समीक्षा , निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण

स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान

प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार गुप्ता ने बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्राम सभाओं में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करना ही ग्रामीण विकास की वास्तविक नींव है। इसके साथ ही उन्होंने अधूरे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की भी बात कही।

Road Accident: रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत से हड़कंप

कर्मचारियों का माल्यार्पण

बैठक के उपरांत प्रमुख सोनी कश्यप व उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ब्लॉक कर्मचारियों का माल्यार्पण कर और शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, रामप्रीत गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सिंह सहित कई वरिष्ठ क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 December 2025, 8:29 PM IST