DN Exclusive: विकास की आंधी में पिछड़ा मदनपुर! बड़ी समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय लोग
देवरिया के मदनपुर नगर पंचायत की दलित बस्ती, विकास से कोसों दूर है। शुद्ध पेयजल, शौचालय, आवास और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सड़कों पर गंदगी, टूटे रास्ते और खुले ट्रांसफार्मर खतरा बने हुए हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारी नहीं मिलते। नाराज़ निवासी मुख्यमंत्री दरबार जाने की चेतावनी दे रहे हैं।