हिंदी
नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता केवल उन सरकारों पर भरोसा करती है जो जमीन पर काम करती हैं। उन्होंने बिहार और हरियाणा चुनावों का उदाहरण देते हुए विकास और काम करने वाली सरकार को जनता का समर्थन बताया और अवैध दस्तावेजों पर कार्रवाई की जानकारी दी।
सीएम धामी
Nainital: नैनीताल में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता उन्हीं सरकारों को चुनती है जो जमीन पर काम करती हैं, न कि केवल वोट की राजनीति करने वालों को। उन्होंने बताया कि बिहार और हरियाणा के चुनाव इसके स्पष्ट उदाहरण हैं। सीएम धामी ने कहा कि बिहार चुनाव में उठाए गए वोट चोरी के आरोपों का कोई आधार नहीं था, और लोगों ने विकास और काम करने वाली सरकार को चुना।
नैनीताल पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आज विकास और सुशासन का सफल मॉडल है। बिहार और हरियाणा के चुनाव परिणाम इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो दल नकारात्मक राजनीति, भ्रम फैलाने और समाज को बांटने का काम कर रहे थे, जनता ने उन्हें स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया है।
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में एक खास पहल शुरू, महिलाओं की आवाज़ को मिली नई ताकत
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में काम करने की संस्कृति मजबूत हुई है और डबल इंजन की सरकार विकास और सुशासन का मॉडल बन चुकी है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो दल नकारात्मक और भ्रम फैलाने वाली राजनीति करते हैं, जनता ने उन्हें साफ संदेश दे दिया है।
पौड़ी में बढ़ते खतरे के बीच एक बड़ा फैसला, डर से दबी आवाज़ें अब उठने को तैयार; जानें कैसा फैसला
मुख्यमंत्री ने अवैध दस्तावेज और वोट बैंक की राजनीति पर भी चिंता जताई और बताया कि उत्तराखंड में कई लोगों ने गलत तरीके से राशन कार्ड, निवास प्रमाणपत्र और वोटर आईडी बनवाए हैं। ऐसे मामलों की पहचान के लिए राज्य में व्यापक वेरिफिकेशन ड्राइव चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मॉर्निंग वॉक करते हुए सब्जी मंडी पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहर की माल रोड की तरफ पहुंचे। यहां उन्होंने पर्यटकों के साथ बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। चाय की दुकान में पहुंचकर खुद चाय बनाई और अपने साथ मौजूद लोगों को चाय पिलाई।