Maharajganj News: ग्राम विकास कार्यों में बड़ा खेल! कई कार्यों में अनियमितता उजागर, वसूली के आदेश

जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर की ग्राम पंचायत सिसवनिया विशुन में शासकीय धनराशि के बड़े दुरुपयोग का आरोप लगा है। शिकायतकर्ताओं द्वारा दिए गए पत्र पर बीडीओ के निर्देश पर परियोजना निदेशक ने विस्तृत जांच की। जांच में कई कार्यों में अनियमितता, दोहराव, कम अवधि में पुनः कार्य, मानकों का उल्लंघन और निर्धारित ड्यूरेबिलिटी अवधि के खिलाफ कार्य पाए गए।

महराजगंज: जनपद के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर की ग्राम पंचायत सिसवनिया विशुन में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। ग्रामवासियों—घनश्याम, बैजनाथ, कृपाशंकर, शिवकुमार आदि—द्वारा 21 मार्च 2025 को दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर की गई जांच की रिपोर्ट अब सामने आ गई है। बीडीओ लक्ष्मीपुर के आदेश संख्या 220 (दिनांक 02 मई 2025) के तहत परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जांच अधिकारी द्वारा 19 सितंबर 2025 को प्रस्तुत की गई विस्तृत रिपोर्ट ने पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जांच में कुल 33 बिंदुओं पर शिकायतें दर्ज थीं, जिनमें कई मामलों में अनियमितताएँ पूरी तरह सिद्ध हुईं। सबसे गंभीर मामला एक ही सड़क पर अलग-अलग वर्षों में बार-बार कार्य दिखाकर भुगतान लेने का पाया गया। सीताराम के खेत से बेलवां जंगल, बालगोविंद से मदरहना सिवान, राजेंद्र धोबी से सोनवल सिवान और सुरेश चौरसिया के खेत से जंगल तक बनने वाले मार्गों की दूरी, प्रकृति और ड्यूरेबिलिटी अवधि में भारी विरोधाभास मिला।

Maharajganj News: पंचायत कार्यालय से SIR मीटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष की बाइक चोरी

मनरेगा Annual Master Circular 2024–25 के अनुसार निर्धारित अवधि के भीतर एक ही मार्ग पर पुनः कार्य कराना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। रिपोर्ट में ऐसे तीन कार्यों में लगभग पाँच लाख रुपये की वसूली योग्य अनियमितता दर्ज की गई है।

सीसी रोड निर्माण में भी गंभीर धांधली मिली। पिच रोड से हरिनाथ के खेत तक और हरिनाथ के खलिहान से राजेश के घर तक कुल 258 मीटर लंबी सीसी सड़क मिली, लेकिन इन्हें तीन अलग-अलग कार्यों के रूप में दिखाकर भुगतान लिया गया था। निर्माण गुणवत्ता भी मानक के विपरीत पाई गई।

Maharajganj News: आनंदनगर रैक पॉइंट पर लगी 1228 MT यूरिया की रैक, डीएम के प्रयासों से किसानों को बड़ी राहत

कई कच्चे कार्य—नाला सफाई, मिट्टी कार्य, चकमार्ग—जांच के दौरान पूरी तरह सत्यापित नहीं हो सके। ग्रामीणों ने इनके होने की पुष्टि की, इसलिए इन्हें संदेह का लाभ दिया गया, किंतु रिपोर्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि इन कार्यों में अनियमितता की आशंका बनी हुई है। वहीं रिंदू पोखरी और मुर्दहिया पोखरी के जीर्णोद्धार में गड़बड़ी सिद्ध नहीं हुई।

प्राथमिक विद्यालय परिसर में बनाए गए चबूतरे को टूटा पाया गया, जिस पर जिम्मेदार सचिव को तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।

जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर ग्राम सचिव रामनाथ और बृजेश यादव के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए लाखों की वसूली का आदेश जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा द्वारा किया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अब जब रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंच गई है, तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ियों पर रोक लग सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 December 2025, 7:03 PM IST