Maharajganj News: पंचायत कार्यालय से SIR मीटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष की बाइक चोरी

परतावल नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित SIR समीक्षा बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। बाइक नगर पंचायत कार्यालय में महिला मोर्चा अध्यक्ष के कक्ष के बाहर खड़ी थी, जिसे चोर मौके का फायदा उठाकर ले उड़े।

Maharajganj: महराजगंज के परतावल नगर पंचायत कार्यालय परिसर से बाइक चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, घुघली थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी पप्पू यादव पुत्र सर्वानंद यादव 2 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित SIR समीक्षा बैठक में शामिल होने परतावल पहुंचे थे। बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे, वहीं परिसर में भारी भीड़ भी देखी गई।

इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (UP 53 DA 5246), जो महिला मोर्चा की अध्यक्ष सत्यभामा के कार्यालय के बाहर खड़ी थी, को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। बाइक वास्तव में शैलेन्द्र कांत पुत्र ओंकार नाथ की है, जो नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 6 के निवासी बताए जाते हैं। वे वाहन को पप्पू यादव को उपयोग के लिए देते थे।

Maharajganj Accident: गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! आक्रोशित परिजनों ने कार पर उतारा गुस्सा

पीड़ितों ने बताया कि बैठक के दौरान परिसर के बाहर कई लोगों की आवाजाही लगी हुई थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने मौके पर खड़ी मोटरसाइकिल को आसानी से उठा लिया। बैठक समाप्त होने पर जब ब्लॉक अध्यक्ष बाहर निकले तो बाइक गायब देखकर वह हतप्रभ रह गए। आस-पास पूछताछ और तलाश के बाद भी जब बाइक का कोई पता नहीं चला, तो घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।

बाइक मालिक शैलेन्द्र कांत तथा पप्पू यादव ने संयुक्त रूप से घुघली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नगर पंचायत जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय में दिनदहाड़े गाड़ी चोरी होना गंभीर लापरवाही है। यदि परिसर में सीसीटीवी सक्रिय होते या गेट पर पर्याप्त सुरक्षा होती, तो इस प्रकार की घटना शायद न होती।

Maharajganj: चौक नगर पंचायत के ओबरी वार्ड में दो करोड़ की धर्मशाला में घटिया निर्माण, मानकों की अनदेखी पर भड़का जनाक्रोश

उधर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। लेकिन अब तक किसी ठोस सुराग का हाथ न लगना पीड़ितों की चिंता बढ़ा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय में लगातार बड़ी संख्या में लोग आते-जाते रहते हैं, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाना आवश्यक है। पुलिस पर जल्द बाइक बरामद करने और आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 December 2025, 5:01 PM IST