हिंदी
नेशनल हाईवे पर नौतनवा थाना क्षेत्र के बाबू पैसिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर की तरफ़ से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों की पुलिस से नोंक-झोंक
Maharajganj: गोरखपुर -सोनौली नेशनल हाईवे पर नौतनवा थाना क्षेत्र के बाबू पैसिया के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर की तरफ़ से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को बुरी तरह रौंद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्सियों के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि युवक टक्कर के बाद करीब 50 मीटर दूर उछल कर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।घटना के बाद मौके पर पहुँचे आक्रोशित परिजनों ने कार पर जमकर गुस्सा निकाला और कार के शीशे तोड़ डाले। मौके पर मौजूद पुलिस से भी परिजनों की तीखी बहसबाजी हुई।
हादसे में जिस युवक को कार ने रौंदा है वो नेपाल का निवासी अभिषेक यादव पुत्र कन्हैया यादवबताया जा रहा।जो बाबू पैसिया चौराहे पर किसी व्यक्ति के यहाँ काम करता था, घटना के वक़्त वह घर के आगे पाइप से जमीन पर पानी डाल रहा था, ऐसे में तेज रफ़्तार कार ने बुरी तरह उसे रौंद दिया।
Maharajganj News: जिलाधिकारी का मतदाताओं से सीधा संवाद जारी, एक घंटे में 19 लोगों की समस्याएं सुनीं
घटना के बाद मौके पर संपतिहा चौकी की पुलिस पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पीएम भेज दिया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटीं रही। इसी दौरान नेपाल निवासी कुछ आक्रोशित परिजन पहुँचे , घटना करने वाली कार को तोड़ने फोड़ने लगे। बीच बचाव कर रही पुलिस से भी तीखी नोकझोक हुई। किसी तरह लोगों के हस्तझेप से मामला शांत हुआ।
मामले में SO पुरुषोत्तम राव मय फोर्स मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रण में लिया।परिजनों को समझा बुझाकर घर रवाना किया,घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से जाँच पड़ताल में जुट गई।