Maharajganj News: जिलाधिकारी का मतदाताओं से सीधा संवाद जारी, एक घंटे में 19 लोगों की समस्याएं सुनीं

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा प्रतिदिन फोन पर मतदाताओं और बीएलओ की एसआईआर संबंधी समस्याएं सुन रहे हैं। मंगलवार को भी जनसंवाद के दौरान कुल 19 मतदाताओं ने कॉल कर अपनी समस्याएं बताईं। नाम कटने, ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी, गलत प्रविष्टि और रिसीविंग न मिलने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं।

Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा मतदाताओं से सीधा संवाद का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। एसआईआर प्रक्रिया के तहत मतदाताओं की समस्याओं और शंकाओं के निस्तारण के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक फोन के माध्यम से जनपद के मतदाताओं और बीएलओ की समस्याएं सुनी जाती हैं।

जनसंवाद के दौरान, इस बार कुल 19 मतदाताओं ने जिलाधिकारी से सीधे बात कर अपनी समस्याएं बताईं। कॉल करने वालों में अधिकांश ने नाम कटने, दूसरी जगह नाम होने, ऑनलाइन SIR फॉर्म भरने में तकनीकी दिक्कत आने, बीएलओ द्वारा रिसीविंग न देने और मतदाता सूची में गलत प्रविष्टि जैसी शिकायतें दर्ज कराईं।

Maharajganj DM ने धान खरीद और उर्वरक बिक्री का किया निरीक्षण, किसानों से की ये अपील

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतदाताओं को एसआईआर की पूरी प्रक्रिया सरल भाषा में समझाई और ऑनलाइन फॉर्म भरने के चरणों के बारे में भी विस्तार से बताया।

2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराई

जिलाधिकारी ने मतदाताओं को यह भी अवगत कराया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची सभी बीएलओ को उपलब्ध करा दी गई है, जिससे वे आसानी से अपना विवरण मिलान कर सकते हैं। इसके अलावा सहयोगी कर्मचारी भी मतदाताओं को सूची उपलब्ध करा रहे हैं। मतदाता स्वयं भी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से अपनी मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।

Maharajganj News: तीसरे दिन भी DM संतोष कुमार शर्मा ने सुनी मतदाताओं की शिकायतें, तुरंत दिए समाधान के निर्देश

उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है और किसी भी मतदाता को फॉर्म भरने में परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसी उद्देश्य से वे प्रतिदिन मोबाइल नंबर 8423675896 पर फोन कॉल के माध्यम से सीधे लोगों से जुड़कर समस्याओं का निस्तारण कर रहे

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 6:43 PM IST