बलरामपुर: नगर के विकास के लिए कई परियोजनाओं की मंजूरी, नागरिकों को मिलेगी ये सुविधाएं

नगर पालिका परिषद बलरामपुर को उत्तर प्रदेश शासन से कई महत्वपूर्ण योजनाओं की मंजूरी मिल गई है। जिससे नगर के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा। इस निर्णय से वर्षों से रुका हुआ विकास कार्य अब गति पकड़ेगा और संबंधित क्षेत्र में जनोपयोगी सुविधाओं के निर्माण की संभावना बढ़ गई है।

बलरामपुर:  नगरवासियों के लिए एक राहत और उत्साह भरी खबर सामने आई है। नगर विकास को लेकर आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने बताया कि जल्द ही इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू होगा,जिससे नगर का स्वरूप पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।

एमआरएफ सेंटर की जमीन विवाद सुलझा

निकाय ने एक बड़ी कानूनी जीत दर्ज करते हुए एमआरएफ सेंटर की जमीन का मुकदमा जीत लिया है। इस निर्णय से वर्षों से रुका हुआ विकास कार्य अब गति पकड़ेगा और संबंधित क्षेत्र में जनोपयोगी सुविधाओं के निर्माण की संभावना बढ़ गई है।

6 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बारात घर

नगर में सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक बारात घर का निर्माण प्रस्तावित है,जिस पर 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेडियम का होगा कायाकल्प

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर के मुख्य खेल स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसके लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था,जिसकी स्वीकृति लगभग सुनिश्चित है।  स्टेडियम में हॉकी खेल के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य कराया जाएगा,जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही,स्टेडियम को पूर्ण रूप से विकसित करने का विस्तृत प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

1000 सीटों वाला ऑडिटोरियम और औद्योगिक पार्क की योजना

नगर में 1000 दर्शकों की क्षमता वाला एक भव्य ऑडिटोरियम प्रस्तावित है,जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही,100 एकड़ भूमि में एक औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा,जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

सड़क निर्माण और हरित क्षेत्र का विकास

शहर में यातायात को सुगम बनाने हेतु 19 मीटर चौड़ी डिवाइडर युक्त सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अतिरिक्त,रिंग रोड और बाइपास के बीच एक सुंदर पार्क भी विकसित किया जाएगा,जिससे नगरवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी।

बुनियादी सुविधाओं में भी होगा व्यापक सुधार

नगर की सीवर लाइन परियोजना का भुगतान पूरा कर दिया गया है। अब जल्द ही कार्य पूरा होने की उम्मीद है। वहीं,बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव भी स्वीकृति की प्रक्रिया में है।
इसके साथ ही,घर-घर पाइपलाइन गैस आपूर्ति का कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है,जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आत्मनिर्भर नगर की दिशा में मजबूत पहल

आर्थिक रूप से नगर निकाय को आत्मनिर्भर बनाने हेतु फेज-1 में 675 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे न केवल परिषद की आमदनी में वृद्धि होगी,बल्कि स्थानीय लोगों को व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान भी मिल सकेगा।

नई सड़क परियोजनाएं भी होंगी क्रियान्वित

नगर के प्रमुख मार्गों चौक से मेजर चौराहा होते हुए कालीथान तक,महाराजपुरम से तुलसीपुर रोड तक एंव अंबेडकर तिराहा तक तथा जूनियर स्कूल वाली रोड संस्कृति हो चुकी है दिटवाबाग में सडक प्रस्तावित है नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे नगर की यातायात व्यवस्था को नई गति मिलेगी और नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

Haridwar News: दिल को फिट रखने का संकल्प, मेट्रो हॉस्पिटैलिटी की मैराथन ब्रिस्क वॉक ने जगाई हेल्दी लाइफस्टाइल की अलख

नगर को मिलेगा नया स्वरूप

इन तमाम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से बलरामपुर नगर का चेहरा बदलने की दिशा में ठोस पहल हो रही है। बुनियादी से लेकर सामाजिक और व्यावसायिक संरचनाओं तक,हर पहलू को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई हैं।
निकट भविष्य में बलरामपुर एक आधुनिक,सुव्यवस्थित और आत्मनिर्भर नगर के रूप में उभरेगा,जहां नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 29 September 2025, 9:16 PM IST