हिंदी
बिदाई फेम सारा खान ने लक्ष्मण बने सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से शादी कर ली है। अक्टूबर में कोर्ट मैरिज के बाद अब कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सारा खान की शादी (Img source: Insta/ssarakhan)
Mumbai: टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री और ‘बिदाई’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ की नई शुरुआत है। सारा ने ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक के साथ शादी कर ली है। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें सारा लाल ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि कृष रॉयल शेरवानी में काफी हैंडसम दिख रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा और कृष ने अक्टूबर 2025 में गुपचुप कोर्ट मैरिज कर ली थी। उस वक्त कपल ने इस बात को पूरी तरह प्राइवेट रखा। करीब दो महीने बाद अब दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए। मुस्लिम होते हुए भी सारा का हिंदू परंपराओं के अनुसार शादी करना इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
शादी समारोह को बेहद निजी रखा गया था, लेकिन जैसे ही तस्वीरें सामने आईं, वह देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गईं। फोटोशूट में सारा और कृष की केमिस्ट्री फैंस को खासा पसंद आ रही है। दोनों के चेहरे पर खुशी और सुकून साफ झलक रहा है।
शादी के बाद कपल ने अपने करीबियों के लिए एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान सारा और कृष ने मीडिया के सामने खुलकर पोज दिए। सारा ने कैमरे के सामने अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट की, जबकि कृष पूरे वक्त अपनी पत्नी को प्यार भरी नजरों से निहारते दिखे। सोशल मीडिया पर रिसेप्शन के वीडियो और तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं।
फैंस ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार भी कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग सारा के नए सफर के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सारा और कृष करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक पोस्ट और वीडियो शेयर किए, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया। दोनों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री देखकर ही फैंस को उनकी शादी का अंदाजा हो गया था, लेकिन कपल ने आधिकारिक ऐलान सीधे शादी के बाद ही किया।
गौरतलब है कि यह सारा खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने साल 2010 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ के दौरान अली मर्चेंट से शादी की थी। हालांकि वह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और सिर्फ दो महीने में दोनों का तलाक हो गया था। लंबे समय बाद सारा ने अब फिर से शादी कर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया है।
फिलहाल सारा खान और कृष पाठक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। फैंस उनकी जोड़ी को इस साल की टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादियों में से एक बता रहे हैं। सारा की जिंदगी का यह नया मोड़ उनके चाहने वालों के लिए भी बेहद खास बन गया है।
No related posts found.