रामनगर में संभल एसडीएम की कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में पति-पत्नी घायल

रामनगर के पास NH-309 पर यूपी संभल के एसडीएम विकास चंद्रा की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एसडीएम और उनकी पत्नी घायल हो गए। यह इलाका पहले भी कई हादसों का गवाह रह चुका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 September 2025, 1:15 PM IST
google-preferred

Ramnagar: राष्ट्रीय राजमार्ग-309 (NH-309) पर एक और गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एसडीएम विकास चंद्रा और उनकी पत्नी उस वक्त घायल हो गए जब उनकी कार देर रात पीरूमदारा क्षेत्र में डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा रामनगर से महज दस किलोमीटर पहले हुआ।

बता दें कि एसडीएम विकास चंद्रा खुद कार चला रहे थे और अपनी पत्नी के साथ निजी यात्रा पर रामनगर आ रहे थे। रात के समय ड्राइविंग के दौरान अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

रामनगर में बड़ा सड़क हादसा: ढिकुली के पास बस पलटी, छह घायल, दो गंभीर

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

हादसे की सूचना मिलते ही पीरूमदारा चौकी प्रभारी सुनील धानिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और दोनों घायलों को गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें काशीपुर के केवीआर अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Img- Internet

NH-309 पर पहले भी हो चुके हैं कई हादसे

पीरूमदारा क्षेत्र का यह हिस्सा सड़क दुर्घटनाओं के लिहाज से बेहद संवेदनशील बन गया है। इस स्थान पर पिछले कुछ महीनों में दस से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं। महज पिछले सप्ताह ही दिल्ली से आए यात्रियों का एक टेंपो ट्रैवलर इसी स्थान पर पलट गया था। स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन इस क्षेत्र में बनी डिवाइडर की स्थिति को लेकर पहले भी चिंता जता चुके हैं। खराब डिज़ाइन, सही संकेतकों की कमी और अंधे मोड़ के कारण यहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

रामनगर में हुई ऐसी रामलीला, जिसने मोह लिया सबका मन… विधायक ने किया खास शुभारंभ

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि डिवाइडर का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है। न तो वहां रिफ्लेक्टिव साइनेज हैं, और न ही पर्याप्त रोशनी। रात के समय यह स्थान बेहद खतरनाक हो जाता है, खासकर तब जब वाहन तेज गति में हों। चौकी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि NH विभाग के अधिकारियों को बार-बार डिवाइडर की खराब स्थिति के बारे में अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो बड़े हादसे होते रहेंगे।

Location :