

रामनगर के ढिकुली गांव में सोमवार सुबह यूनियन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से बड़ी जनहानि टल गई।
तेज रफ्तार वाहनों को बचाते पलटी बस
Ramnagar: नैनीताल जिले के पर्यटन नगरी रामनगर से सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं, जहां ढिकुली गांव के पास कुमाऊं गढ़वाल मोटर यूनियन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें कि बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे, हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी घायलों को तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
उत्तराखंड में हालात काबू से बाहर! चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई
प्रत्यक्षदर्शियों व यात्रियों के अनुसार, हादसा सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर हुआ है। यूनियन की बस संख्या UK04PA0430 सुबह करीब 7 बजे रामनगर से चौखुटिया-जौरासी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस ढिकुली के तरंगी और मन्नू महारानी रिजॉर्ट के बीच पहुंची, सामने से तेज रफ्तार में एक जिप्सी और एक टेंपो आ गया।
रामनगर बस हादसा
ढिकुली के पास तेज रफ्तार वाहनों को बचाते हुए यूनियन की एक बस पलट गई। हादसे में 6 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों की तत्परता से सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन जांच में जुटा है।#Ramnagar #BusAccident #Uttarakhand pic.twitter.com/waFNwHajZR
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 1, 2025
बस चालक प्रताप सिंह ने दोनों वाहनों को बचाने के लिए बस को साइड में किया। इसी दौरान बस का अगला पहिया सड़क किनारे कच्चे हिस्से में धंस गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बस की खिड़कियां तोड़ीं और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। वहीं यात्रियों को बाहर निकालने में ग्रामीणों की तत्परता से बड़ी राहत मिली और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में घायल हुए छह लोगों को एम्बुलेंस की मदद से रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। इनमें से दो गंभीर घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अन्य चार को प्राथमिक उपचार रामनगर के सयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपा ने बताया कि दो गंभीर घायलों को हाथ-पांव में फ्रैक्चर की चोटें आई हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
बस चालक प्रताप सिंह ने हादसे की वजह सामने से तेज रफ्तार में आ रही जिप्सी और टेंपो को बताया। उन्होंने कहा कि यदि सीधी टक्कर होती तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी, इसीलिए उन्होंने बस को साइड में मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। चालक ने दावा किया कि हादसा उनकी गलती से नहीं हुआ, बल्कि सामने से आ रहे वाहनों की लापरवाह ड्राइविंग की वजह से हुआ है।
Nainital: रामनगर में करंट लगने से महिला की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रामनगर प्रमोद कुमार ने कहा कि हादसे के समय बस में एक दर्जन से ज्यादा यात्री सवार थे। ड्राइवर के अनुसार सामने से आ रही तेज रफ्तार जिप्सी और टेंपो को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे पलट गई। सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचा दिया गया है और गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसडीएम ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है। साथ ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।