Raebareli Road Accident: रायबरेली में सड़क हादसा, एफसीआई कर्मचारी की हुई मौत

जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को  एफसीआई गोदाम में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने एक कर्मचारी  रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

Raebareli: जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को  एफसीआई गोदाम में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक ट्रक ने एक कर्मचारी  रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर की हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, लखनऊ में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

यह है पूरा मामला

मृतक कर्मचारी राकेश निषाद जोकि गणेश रईस मिल से संबंधित था। हादसे में शामिल ट्रक भी इसी मिल से जुड़ा बताया जा रहा है। ट्रक चालक ने हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना एफसीआई गोदाम परिसर में हुई, जहां मजदूर राशन लोडिंग-अनलोडिंग का काम कर रहे थे। ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों में रोष है और मजदूरों ने सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घर की कलह बनी मौत का कारण, पंचायत सदस्य ने उठाया आत्मघाती कदम; पढ़ें क्या है पूरा मामला

वहीं रायबरेली-सुल्तानपुर रोड पर  तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारीपुर चुंगी चौकी के पास सुल्तानपुर रोड हाईवे का यह मामला है जिसमे मरीज लेकर जा रही है स्कार्पियो ने बाइक सवार व्यक्ति को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो से ही स्थानीय लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसकी पहचान अभी नही हो पाई है।

तेज रफ्तार बनी काल, बदायूं में सड़क दुर्घटना से परिवार उजड़ा; जानें कैसे हुआ हादसा

मिल एरिया थाना क्षेत्र के बरवारीपुर चुंगी चौकी के पास सुल्तानपुर रोड हाईवे का है मामला

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 31 January 2026, 12:58 PM IST

Advertisement
Advertisement