हिंदी
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण के लिए अपनी गाड़ी से अस्पताल परिसर के बाहर रुकवाकर व पैदल ही आकस्मिक कक्ष पहुंचे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
परतावल: महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार देर शाम परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से की। वहीं अपनी गाड़ी से अस्पताल परिसर के बाहर रुकवाकर व पैदल ही आकस्मिक कक्ष पहुंचे और सबसे पहले ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की।
ईटीसी वार्ड और महिला विंग का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डॉ. शशिभूषण कुमार, फार्मासिस्ट शशिबिंद मिश्रा, वार्ड ब्वॉय प्रभुनाथ और स्वीपर इम्तियाज ड्यूटी पर मौजूद मिले। वहीं इसके बाद जिलाधिकारी ने आयुष्मान वार्ड, ईटीसी वार्ड और महिला विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद तीमारदारों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

गंदगी से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव
वहीं जब डीएम ईटीसी वार्ड पहुंचे तो वहां दुर्गंध फैलती मिली, जिससे वे काफी नाराज हुए। उन्होंने वहां तैनात स्टाफ नर्स सीबी आर्या को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वार्ड को प्रतिदिन खुलवाकर साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि गंदगी से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए डांट..
वैक्सीन कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शशिभूषण को सफाई व्यवस्था में लापरवाही के लिए डांट लगाई और कहा कि अस्पताल की सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। उन्होंने तत्काल संबंधित प्रभारी को बुलाकर सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान संजीव सिंह, अनिल यादव, अभिषेक त्रिपाठी, सरिता, बबिता, प्रभुनाथ, गार्ड अजय यादव और जयप्रकाश सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
PM Modi in Gujarat: PM मोदी के लिए 26 मई की तारीख क्यों है खास, बताई ये बड़ी वजह