उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में 3 की मौत, 4 घायल

उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हुए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 December 2025, 11:41 AM IST
google-preferred

Unnao: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अजगैन थाना क्षेत्र के गांव मकूर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय ऑटो में सवार लोग जोरदार टक्कर से सड़क पर उछल गए और ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कुछ लोग वाहन के अंदर ही फंस गए।

हादसे का समय और जगह

हादसा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में बैठे लोग बुरी तरह घायल हुए। आसपास के राहगीरों ने तुरंत घायलों को उठाकर नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। घायलों में 4 लोग थे, जिन्हें राहगीरों ने तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Unnao Murder: खाना खाया, शराब पी और फिर हत्या! उन्नाव में शव देख मचा हड़कंप

ड्राइवर की लापरवाही मुख्य कारण

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। ट्रक अत्यधिक तेज गति से आ रहा था और उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह ऑटो की दिशा में चला गया। हादसे के बाद भी ट्रक ड्राइवर साइट से फरार हो गया। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह वाहन लेकर भाग गया। भीड़ ने अफरा-तफरी में नंबर नोट करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई।

Unnao Accident

घटनास्थल की तस्वीर (Img- Internet)

ऑटो में फंसी सवारियों की स्थिति

हादसे के समय ऑटो में बैठे कुछ लोग वाहन के अंदर ही फंस गए थे। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर ऑटो को साइड में कर फंसी हुई सवारियों को बाहर निकाला। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्नाव के इस मेडिकल कॉलेज में ईडी का छापा: प्राचार्य समेत कई के फोन जब्त, सर्वर रूम सील

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

अजगैन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी। सबसे पहले ट्रैफिक को बहाल किया गया और ऑटो में फंसी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने हादसे का केस दर्ज किया और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है।

Location : 
  • Unnao

Published : 
  • 13 December 2025, 11:41 AM IST