गाजियाबाद: सिपाही की हत्या करने वाले 2 आरोपियों का एनकाउंटर, शहीद होने से पहले कांस्टेबल ने पत्नी से कहा था- आकर खाऊंगा खाना

शहीद सिपाही सौरभ की हत्या करने वाले आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गोली मार दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: जिले में एक बड़े पुलिस एनकाउंटर का मामला सामने आया है, जिसमें उस सिपाही की हत्या में शामिल दो आरोपियों का सामना पुलिस से हुआ। यह एनकाउंटर तब हुआ, जब पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

एनकाउंटर के बाद, दोनों आरोपियों को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस एनकाउंटर को अपनी बड़ी सफलता के रूप में देखा है, क्योंकि आरोपियों ने सिपाही की हत्या को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश की थी।

सिपाही की हत्या की घटना

नोएडा फेस-3 थाना पुलिस को लूट के एक मामले में वांछित अपराधी कादिर उर्फ मंटा की लोकेशन नहाल गांव में मिलने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम रविवार देर रात करीब 12:30 बजे गांव में दबिश देने पहुंची और कादिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पुलिस टीम जैसे ही आरोपी को लेकर गांव से बाहर निकल रही थी, तभी पंचायत भवन के पास पहले से घात लगाए बैठे कादिर के साथियों ने पुलिस टीम पर अचानक पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

सिपाही सौरभ कुमार देशवाल को लगी गोली

इस हमले में सिपाही सौरभ कुमार देशवाल को सिर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। हालांकि, घायल अवस्था में भी उन्होंने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। पुलिस टीम ने तत्काल उन्हें यशोदा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत से पहले पत्नी से कहा- आकर खाना खाऊंगा

शहीद सिपाही सौरभ ने मुठभेड़ से कुछ ही घंटे पहले अपनी पत्नी आयुषी से फोन पर बात की थी और उन्हें कहा था आकर खाना खाऊंगा लेकिन दुर्भाग्यवश, वह घर वापस नहीं लौट सके। सौरभ की यह आखिरी बातचीत उनकी पत्नी के लिए एक कड़वा सच बनकर रह गई है।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 26 May 2025, 7:18 PM IST