हिंदी
चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 19 के किनारे एक अधेड़ का शव दिशा-सूचक बोर्ड से लटकता मिला। मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के जोगियारा गांव निवासी 55 वर्षीय कारू भारती के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोहे के ग्रिल से लटकता मिला शव
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में नेशनल हाईवे के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव सड़क किनारे लगे लोहे के ग्रिल और दिशा-सूचक सांकेतिक बोर्ड से गमछे के सहारे लटकता हुआ मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। प्रारंभिक तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
दरअसल, यह मामला अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडिह गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 का है। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने हाईवे किनारे लगे दिशा-सूचक बोर्ड पर एक व्यक्ति का शव लटकता देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। शव हाईवे के किनारे होने के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।
Sonbhadra News: सोन पम्प नहर में मिला वृद्ध का शव, एक दिन से थे लापता; इलाके में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधेड़ व्यक्ति का शव लोहे के ग्रिल और सांकेतिक बोर्ड से गमछे के सहारे लटका हुआ था। शव की स्थिति देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत देर रात या तड़के सुबह हुई होगी। हालांकि शरीर पर किसी तरह के बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं दिखे, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया।
सूचना मिलने के बाद अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिल दहला देने वाला हादसा: नैनीताल में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, श्यामखेत के पास खाई में गिरी कार
शव की तलाशी के दौरान मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड के आधार पर मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिले के जोगियारा गांव निवासी 55 वर्षीय कारू भारती के रूप में की गई। पुलिस ने आधार कार्ड पर दर्ज पते के आधार पर मृतक के परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार कारू भारती झारखंड का रहने वाला था और किसी काम से बाहर आया हुआ था। वह चंदौली क्षेत्र में कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक अकेला था या किसी के साथ और क्या वह मानसिक तनाव में था। हालांकि शव जिस स्थिति में मिला है, उससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर रही है।