दिल दहला देने वाला हादसा: नैनीताल में नहीं थम रही सड़क दुर्घटनाएं, श्यामखेत के पास खाई में गिरी कार

श्यामखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना ने पहाड़ी सड़कों पर सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को फिर उजागर किया है।

Nainital: नैनीताल जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाएं प्रशासन और आम लोगों दोनों के लिए चिंता का विषय बनती जा रही हैं। ताजा मामला शुक्रवार का है, जब श्यामखेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार भवाली की ओर जा रही थी। अचानक मोड़ पर वाहन चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क से फिसलते हुए खाई में गिर गई।

हादसे की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे। कुछ ही पलों में घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन लोगों ने साहस दिखाते हुए राहत कार्य शुरू कर दिया।

घायल युवकों की हुई पहचान

हादसे में घायल युवकों की पहचान प्रवीण सिंह (उम्र लगभग 30 वर्ष), निवासी गौतमबुद्ध नगर, नोएडा और दीपक कुमार (उम्र लगभग 34 वर्ष), निवासी रामपुरी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक पर्यटक वाहनों के चालक हैं और अलग-अलग गाड़ियों से पर्यटकों को नैनीताल के समीप भवाली क्षेत्र में घुमाने लाए थे। पर्यटकों को उनके गंतव्य पर सुरक्षित उतारने के बाद दोनों एक ही कार में सवार होकर आगे के लिए रवाना हुए थे।

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: ट्रक-ऑटो की भिड़ंत में 3 की मौत, 4 घायल

इसी दौरान श्यामखेत के पास वाहन हादसे का शिकार हो गया। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।

हायर सेंटर रेफर किया गया

चिकित्सकों के अनुसार, दीपक कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, प्रवीण सिंह को भी कई जगह चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है।

बदायूं में पुलिस-लुटेरे मुठभेड़: घायल बदमाश गिरफ्तार, फरार साथियों की तलाश जारी

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 13 December 2025, 11:46 AM IST