Maharajganj News: सम्मान राशि न मिलने पर लोकतंत्र सेनानियों ने प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिए पूरा मामला

पेंशन नहीं मिलने को लेकर सेनानियों ने प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 26 May 2025, 8:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद महराजगंज के लोकतंत्र सेनानियों ने सरकार द्वारा निर्धारित सम्मान राशि का भुगतान न होने पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। सोमवार को लोकतंत्र सेनानी एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आनंदनगर जयप्रकाश लाल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि मई माह के अंत तक सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो 3 जून से लोकतंत्र सेनानी जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने को बाध्य होंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकतंत्र सेनानियों ने आरोप लगाया है कि जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जानबूझकर भुगतान प्रक्रिया में विलंब किया जा रहा है। 17 अप्रैल को मिले आदेश के बावजूद 2 मई को भुगतान संबंधित फाइल को ट्रेजरी भेजा गया, जिसमें अधिकारियों ने 23-24 वर्षों के भुगतान की मांग दर्शाई। इस त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया को ट्रेजरी ने आपत्ति जताते हुए पुनः वापस कर दिया।

राशि पात्र सेनानियों को नहीं हुई वितरित

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को 20,000 प्रतिमाह की सम्मान राशि प्रदान की जाती है। इसके लिए शासन द्वारा 17 अप्रैल को ₹1.29 करोड़ की राशि जिलाधिकारी के खाते में भेज दी गई थी। बावजूद इसके, अब तक यह राशि पात्र सेनानियों को वितरित नहीं की गई है।

प्रशासन पुन: सत्यापन की कर रहा बात

इसके बाद जीवित सत्यापन की मांग की गई, जिसे लोकतंत्र सेनानियों के प्रयास से पूरा कर लिया गया। सत्यापन सूची पूरी हो जाने के बावजूद प्रशासन अब पुनः सत्यापन की बात कर रहा है, जिससे सेनानियों में रोष है। उनका कहना है कि यह मानसिकता शोषण की परिचायक है और अपमानजनक भी।

सेनानियों ने की मांग

सेनानियों ने यह भी मांग की है कि जिस अधिकारी के कारण यह देरी हुई है, उसकी जगह किसी अन्य को जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो। जयप्रकाश लाल ने कहा कि सभी सेनानी 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं।

लोकतंत्र सेनानियों के साथ हो रहा यह व्यवहार अत्यंत दुखद

एक ओर सरकार वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने की बात करती है, दूसरी ओर लोकतंत्र सेनानियों के साथ हो रहा यह व्यवहार अत्यंत दुखद है। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष फिरोज अहमद, प्रवक्ता जयप्रकाश लाल, सुभाष त्रिपाठी, त्रिजुगी पटेल, दीनानाथ, राममिलन सिंह, कोमल, अवध राज यादव सहित अनेक सेनानी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 May 2025, 8:12 PM IST