महाराजगंज में दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान, जानें ऐसा क्या हुआ आज?

महाराजगंज के बृजमनगंज में एलिस्को कानपुर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 158 दिव्यांग बच्चों को 192 सहायक उपकरण वितरित किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल की मौजूदगी में यह आयोजन बीआरसी परिसर में संपन्न हुआ।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 December 2025, 8:51 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महाराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र में दिव्यांग बच्चों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। नगर पंचायत बृजमनगंज के अध्यक्ष राकेश जायसवाल के नेतृत्व में एलिस्को कानपुर के सहयोग से समग्र शिक्षा के अंतर्गत समाकेतिक शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 158 दिव्यांग बच्चों को कुल 192 सहायक उपकरण वितरित किए गए। यह कार्यक्रम नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 9 स्थित बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और दैनिक जीवन में आत्मनिर्भर बनाना तथा उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था।

इस अवसर पर बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान किए गए। इनमें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, सीपी व्हीलचेयर, बैसाखी, एल्बो बैसाखी, रोलेटर, ब्रेल स्लेट, बेल किट, टीएमएल किट, सुगम्य केन और हियरिंग एड जैसे महत्वपूर्ण सहायक उपकरण शामिल थे। इन उपकरणों से बच्चों को न केवल आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि उनकी पढ़ाई और दैनिक गतिविधियों में भी सहयोग प्राप्त होगा।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नागेंद्र चौरसिया ने किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अगणित कुमार, जिला समन्वयक के.के. सिंह और प्रधानाचार्य विनय पाठक भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने अपने संबोधन में एलिस्को कानपुर और शिक्षा विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की अमूल्य धरोहर हैं और उन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर पंचायत स्तर पर इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कई अभिभावकों ने बताया कि इन उपकरणों के अभाव में बच्चों को स्कूल जाने और दैनिक कार्यों में कठिनाई होती थी, लेकिन अब उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। उपकरण पाकर बच्चों की खुशी और आत्मविश्वास देखने लायक था।

इस कार्यक्रम में सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, सभासद झीनक विश्वकर्मा, अनिल मणि, एजुकेटर हीरालाल यादव, दिनेश यादव, अवधेश पाल, राजेश सिंह, अविनाश पटेल, विनय सिंह, विश्लेष चौरसिया, मनोज यादव, सत्येंद्र यादव और बंदनी यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से सामने आया कि यदि प्रशासन, समाज और संस्थाएं मिलकर प्रयास करें तो दिव्यांग बच्चों के जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव लाया जा सकता है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 December 2025, 8:51 PM IST