शोएब मलिक ही नहीं…यह पाकिस्तानी क्रिकेटर भी है भारत का दामाद, धर्मेंद्र को हीरोइन से रचाई थी शादी

शोएब मलिक ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान भी भारत के दामाद रह चुके हैं। उन्होंने 70-80 के दशक की सुपरस्टार और धर्मेंद्र की हिट हीरोइन रीना रॉय से शादी की थी, जो अपने समय की सबसे चर्चित क्रिकेट–बॉलीवुड लव स्टोरी मानी जाती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तानी क्रिकेटरों और भारतीय अभिनेत्रियों के रिश्ते हमेशा से चर्चा का विषय रहे हैं। वसीम अकरम, इमरान खान, शोएब मलिक और हसन अली जैसे नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। कुछ रिश्ते अफेयर तक सीमित रहे, तो कुछ शादी तक पहुंचे। इन्हीं कहानियों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली लव स्टोरी रही पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और बॉलीवुड अभिनेत्री रीना रॉय की, जो प्यार, त्याग और अंत में टूटन की मिसाल बन गई।

रीना रॉय: 70-80 के दशक की सुपरस्टार

रीना रॉय 70 और 80 के दशक की सबसे सफल और ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। उन्होंने धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज सितारों के साथ कई हिट फिल्में दीं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी चमकदार थी, उतनी ही चर्चा में उनकी पर्सनल लाइफ भी रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीना शत्रुघ्न सिन्हा से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन 1980 में शत्रुघ्न ने पूनम सिन्हा से शादी कर ली, जिससे रीना का दिल टूट गया।

कैसे शुरू हुई मोहसिन और रीना की लव स्टोरी

रीना रॉय की जिंदगी में मोहसिन खान की एंट्री ऐसे समय में हुई, जब दोनों अपने-अपने करियर में बुलंदियों पर थे। मोहसिन खान उस दौर के मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर थे और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके थे। कहा जाता है कि दोनों ने शादी से पहले करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रीना जब अमिताभ बच्चन के शो के सिलसिले में लंदन गई थीं, तब मोहसिन से उनकी मुलाकातें बढ़ीं और यहीं से उनका रिश्ता गहराने लगा। कहा यह भी जाता है कि जया बच्चन ने रीना को यह रिश्ता आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

reena roy and mohsin khan love story

रीना रॉय और मोहसिन खान की प्रेम कहानी (Img: Internet)

कराची में शादी और करियर से ब्रेक

1983 में रीना रॉय ने मोहसिन खान से कराची में शादी कर ली। इस शादी की तस्वीरें उस समय काफी वायरल हुई थीं। शादी के बाद रीना ने बॉलीवुड से लंबा ब्रेक लिया और पाकिस्तान में एक आदर्श बहू की तरह रहने लगीं। उन्होंने अपने चमकते करियर को पीछे छोड़ दिया और पूरी तरह परिवार पर फोकस किया, जो उस दौर में एक बड़ा फैसला माना जाता था।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और लियोनेल मेसी में कौन है ज्यादा अमीर?

मोहसिन खान का बॉलीवुड सफर

शादी के करीब छह साल बाद मोहसिन और रीना भारत लौटे। भारत आने के बाद रीना ने मोहसिन को फिल्मों में मौका दिलाने की कोशिश की। 1989 में जेपी दत्ता की फिल्म ‘बंटवारा’ में मोहसिन खान को रोल मिला, जिसमें शम्मी कपूर, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, डिंपल कपाड़िया और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे थे। इसके बाद मोहसिन ‘गुनाहगार कौन’, ‘साथी’ समेत कुछ और फिल्मों में नजर आए, लेकिन बॉलीवुड में वह खास पहचान नहीं बना पाए।

तलाक की वजह क्या थी?

1990 के दशक में रीना और मोहसिन का रिश्ता टूट गया और दोनों ने अलग होने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने बताया था कि मोहसिन लंदन में बसना चाहते थे, जबकि वह इसके लिए तैयार नहीं थीं। इसके अलावा, रीना को मोहसिन की लाइफस्टाइल और सोच में ढलने में भी परेशानी हो रही थी, जिसने रिश्ते में दरार पैदा कर दी।

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ फुस्सी पटाखा निकले वैभव सूर्यवंशी, बढ़ गई टीम इंडिया की चिंता

मोहसिन का पक्ष और बेटी की कस्टडी

मोहसिन खान ने कभी अपने फैसले पर पछतावा नहीं जताया। उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक इंसान से शादी की थी, न कि किसी देश या पहचान से। उनका कहना था कि वह हमेशा पाकिस्तान में रहना चाहते थे। रीना और मोहसिन की एक बेटी जन्नत है। बेटी की कस्टडी को लेकर दोनों के बीच लंबी कानूनी लड़ाई चली। शुरुआत में कस्टडी मोहसिन को मिली, लेकिन बाद में रीना को अपनी बेटी वापस मिल गई। इसके बाद रीना ने बेटी का नाम बदलकर सनम रख दिया और कई बार बताया कि बेटी को पाने के लिए उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की।

एक अधूरी मगर यादगार प्रेम कहानी

रीना रॉय और मोहसिन खान की लव स्टोरी ग्लैमर, त्याग और दर्द का अनोखा मिश्रण रही। यह कहानी आज भी बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस के बीच सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में गिनी जाती है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 December 2025, 2:56 PM IST