बॉलीवुड में इतनी सारी हिरोइन…तो रणवीर से 20 साल छोटी सारा ही क्यों बनीं डायरेक्टर की पसंद?

रणवीर सिंह और 20 साल छोटी सारा अर्जुन की जोड़ी को लेकर उठे सवालों पर अब विराम लगता दिख रहा है। फिल्म ‘धुरंधर’ के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि उम्र का यह अंतर कहानी की सबसे अहम जरूरत था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 3:54 PM IST
google-preferred

Mumbai: बॉलीवुड में जब भी किसी फिल्म में लीड एक्टर्स की उम्र को लेकर बड़ा फर्क देखने को मिलता है, तो सवाल उठना लाज़मी है। इन दिनों आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इसी वजह से चर्चा में है।

रणवीर सिंह और उनसे करीब 20 साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन की कास्टिंग ने सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी गलियारों तक बहस छेड़ दी है। हालांकि अब इस बहस पर खुद फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलकर जवाब दिया है।

लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही धुरंधर

‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है और फिल्म ने भारत में नेट 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रणवीर सिंह के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं सारा अर्जुन भी अपने किरदार से लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इसके बावजूद एक वर्ग ऐसा है जो इस जोड़ी को स्वीकार करने में असहज महसूस कर रहा है।

दरअसल, फिल्म के टीजर रिलीज होते ही यह सवाल उठने लगा था कि रणवीर सिंह जैसे सीनियर अभिनेता को इतनी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक ट्रैक में क्यों दिखाया गया। कई दर्शकों ने इसे गैरजरूरी बताया, तो कुछ ने कास्टिंग पर ही सवाल खड़े कर दिए।

‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड को ‘धुरंधर’ की कमाई से हुआ खतरा, ‘छावा’ को भी छोड़ा पीछे; देखें कलेक्शन

डायरेक्टर ने बताई वजह

अब इस पूरे विवाद पर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में स्थिति साफ की है। उन्होंने बताया कि सारा अर्जुन की कास्टिंग किसी प्रयोग या मजबूरी का नतीजा नहीं, बल्कि कहानी की ठोस मांग थी। मुकेश के अनुसार, फिल्म में रणवीर का किरदार ‘हमजा’ एक ऐसी युवती को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है, जिसके लिए 20-21 साल की उम्र की लड़की का होना जरूरी था।

उन्होंने कहा कि 26-27 साल की उम्र की कई बेहतरीन अभिनेत्रियां इंडस्ट्री में मौजूद हैं, लेकिन इस फिल्म में उम्र का अंतर कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अहम था। मुकेश ने यह भी इशारा किया कि जो लोग उम्र के फर्क पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें फिल्म के दूसरे पार्ट में सभी जवाब मिल जाएंगे।

1300 लड़कियों का हुआ ऑडिशन

मुकेश छाबड़ा ने यह भी बताया कि सारा अर्जुन को करीब 1300 लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना गया। उनका कहना है कि आदित्य धर नए चेहरों के साथ एक बिल्कुल नई दुनिया रचना चाहते थे, इसलिए कास्टिंग भी सरप्राइज एलिमेंट के साथ की गई। सारा भले ही बाल कलाकार के रूप में पहले काम कर चुकी हों, लेकिन ‘धुरंधर’ में उन्हें एक बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया गया है।

मुकेश के मुताबिक, सारा के मासूम चेहरे के पीछे छुपा अभिनय कौशल उन्हें ऑडिशन के दौरान ही नजर आ गया था। उन्होंने भरोसा जताया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में सारा अर्जुन का टैलेंट और भी दमदार रूप में सामने आएगा।

अक्षय खन्ना के 5 धमाकेदार फैशन मोमेंट्स, जिन्होंने ‘धुरंधर’ की सफलता में चार चांद लगाए

कब रिलीज़ होगी पार्ट-2

गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ दो हिस्सों में बनी है और इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा। फिलहाल, पहला पार्ट न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रहा है, बल्कि अपनी कास्टिंग को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 15 December 2025, 3:54 PM IST