‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड को ‘धुरंधर’ की कमाई से हुआ खतरा, ‘छावा’ को भी छोड़ा पीछे; देखें कलेक्शन

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने सेकेंड वीक में जबरदस्त कमाई करते हुए बड़े रिकॉर्ड्स को चुनौती दे दी है। नौवें दिन की कमाई के साथ फिल्म 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके आंकड़े ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्मों को भी टक्कर दे रहे हैं।

Updated : 13 December 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

Mumbai: रणवीर सिंह स्टारर एक्शन-एडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए कीर्तिमान गढ़ती नजर आ रही है। रिलीज के 9वें दिन तक फिल्म की रफ्तार देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं। पहले जहां मुकाबला विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर ‘छावा’ से माना जा रहा था, वहीं अब हालात ऐसे बनते दिख रहे हैं कि ‘पुष्पा 2’ जैसे मेगा रिकॉर्ड्स भी खतरे में आ गए हैं।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए महज 9 दिन हुए हैं और इतने कम वक्त में ‘धुरंधर’ ने जिस तरह की कमाई की है, उसने बॉक्स ऑफिस की तस्वीर ही बदल दी है। भले ही फिल्म की ओपनिंग ‘छावा’ जितनी बड़ी नहीं रही हो, लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

पहले हफ्ते में शानदार कमाई

‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते में कुल 207.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। यह आंकड़ा अपने आप में बेहद मजबूत माना जा रहा है। खास बात यह रही कि वीकडेज में भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी रही, जिससे इसके लंबे रन के संकेत मिलने लगे थे।

Bollywood News: काजोल-ट्विंकल के शो से दूर क्यों रहे शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताई चौंकाने वाली वजह

आठवें और नौवें दिन का धमाका

फिल्म ने आठवें दिन 32.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो कि ‘छावा’ के आठवें दिन के कलेक्शन 23.5 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। इसके बाद नौवें दिन यानी सेकेंड सैटरडे को भी फिल्म की रफ्तार थमती नजर नहीं आई।

सैक्निल्क पर उपलब्ध शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 9वें दिन शाम 6:05 बजे तक ‘धुरंधर’ ने 29.76 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 269.51 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि यह डेटा फाइनल नहीं है और दिन खत्म होने तक इसमें और बढ़ोतरी संभव है।

Bollywood Ranveer Singh

रणवीर सिंह (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

सेकेंड सैटरडे पर ‘छावा’ का रिकॉर्ड खतरे में

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने अपने सेकेंड सैटरडे को 44 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि क्या ‘धुरंधर’ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी या नहीं। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ घंटों में इतिहास बन सकता है।

सेकेंड सैटरडे की टॉप कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट

सैक्निल्क के मुताबिक सेकेंड सैटरडे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट इस प्रकार है-

  • पुष्पा 2 - 46 करोड़
  • छावा - 44 करोड़
  • स्त्री 2 - 33 करोड़
  • एनिमल - 32.47 करोड़
  • गदर 2 - 31.07 करोड़
  • जवान - 30.1 करोड़
  • सैयारा - 26.5 करोड़
  • बाहुबली 2 - 26.5 करोड़
  • द कश्मीर फाइल्स - 24.8 करोड़
  • पठान - 22.5 करोड़

जिस तरह से ‘धुरंधर’ की सेकेंड सैटरडे की कमाई आगे बढ़ रही है, उससे इन रिकॉर्ड्स में बड़े फेरबदल की पूरी संभावना नजर आ रही है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी तूफान

घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ‘धुरंधर’ का जादू विदेशों में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने 8 दिनों में 372.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था।

अगर इसमें नौवें दिन की घरेलू कमाई जोड़ दी जाए, तो फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है। यह उपलब्धि इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों की कतार में खड़ा कर देती है।

Bollywood Actress: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का क्यूट मोमेंट वायरल, जानें क्या बोले फैंस

कुल मिलाकर ‘धुरंधर’ सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा बॉक्स ऑफिस तूफान बन चुकी है, जो एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करने की ओर बढ़ रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसे दिग्गज रिकॉर्ड्स को कितनी मजबूती से चुनौती देती है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 13 December 2025, 7:10 PM IST