Bollywood News: काजोल-ट्विंकल के शो से दूर क्यों रहे शाहरुख खान? एक्टर ने खुद बताई चौंकाने वाली वजह

काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में सलमान, आमिर, आलिया और कई सितारे दिखे, लेकिन शाहरुख खान की गैरमौजूदगी fans को हैरान कर रही थी। अब शाहरुख ने खुद बताया कि वह शो में क्यों नहीं आ सके। साथ ही लंदन में काजोल संग DDLJ के 30 साल पूरे होने पर ब्रॉन्ज स्टैच्यू भी रिवील किया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 December 2025, 9:18 AM IST
google-preferred

Mumbai: काजोल और ट्विंकल खन्ना द्वारा कुछ महीनों पहले शुरू किए गए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नज़र आए। सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और कृति सेनन जैसे बड़े नाम शो का हिस्सा बने। लेकिन फैंस के मन में एक ही सवाल था शाहरुख खान इस शो में क्यों नहीं आए? क्या उन्हें बुलाया नहीं गया? या वह बिजी थे? अब शाहरुख खान ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है।

शाहरुख बोले-मुझे चोट लगी थी

मीडिया से बातचीत में शाहरुख खान ने बताया कि शो में शामिल न होने की वजह उनकी व्यस्तता और चोट थी। उन्होंने कहा 'मैं अभी एक फिल्म कर रहा हूं! मैंने काजोल को बताया था। मुझे चोट भी लगी थी। मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे शो में आना अच्छा लगता, बस खाने वाले हिस्से को छोड़कर… वहां खाने के लिए बहुत कुछ था!'

शाहरुख की इस बात से साफ है कि वह शो का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन फिल्म की कमिटमेंट और हेल्थ इश्यू की वजह से शामिल नहीं हो सके।

मैंने हर एपिसोड देखा-SRK

शाहरुख ने आगे हंसते हुए कहा 'मुझे आप दोनों से बहुत अफसोस है। मैंने हर एपिसोड देखा है। शो में न आने का यह मेरा प्रायश्चित है।' फैंस को यह जानकर दिलचस्पी होगी कि शाहरुख ने शो के हर एपिसोड को ध्यान से देखा, भले ही वह खुद उसमें मौजूद नहीं थे।

बॉलीवुड के King शाहरुख खान ने दिल्ली ब्लास्ट पर बोली ऐसी बात, देश का हर नागरिक उनको कर रहा सलाम

फिलहाल शाहरुख अपनी अगली फिल्म “किंग” की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में उनके हाथ में चोट भी लगी थी, जिसके कारण शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई थी।

शाहरुख टॉक शो में शामिल नहीं

हालांकि शाहरुख टॉक शो में शामिल नहीं हुए, लेकिन हाल ही में काजोल के साथ उनकी उपस्थिति ने फैंस को रोमांचित कर दिया। दोनों एक साथ लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (DDLJ) के 30 साल पूरे होने पर बनाए गए राज-सिमरन के ब्रॉन्ज स्टैच्यू के अनावरण के लिए पहुंचे।

इस मौके पर शाहरुख ने कहा 'राज और सिमरन के ब्रॉन्ज स्टैच्यू का लॉन्च मेरे लिए गर्व का पल है। DDLJ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाना बहुत खास है।'

SRK Birthday: शाहरुख खान शाही अंदाज में माना रहे अपना 60वां जन्मदिन, मन्नत में पहुंचीं फिल्मी दुनिया की ये बड़ी हस्तियां

स्टैच्यू अनावरण भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है। इस इवेंट की तस्वीरें शाहरुख ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर भी शेयर कीं, जिन्हें लाखों फैंस ने पसंद किया।

शो में शाहरुख की कमी महसूस हुई

शो के दौरान काजोल और ट्विंकल ने कई बार मज़ाक में शाहरुख का ज़िक्र किया था। अब शाहरुख के इस बयान से फैंस को राहत मिली है कि वह शो से गायब इसलिए रहे क्योंकि वह सचमुच व्यस्त थे।
फिर भी DDLJ के 30 साल पूरे होने पर काजोल के साथ उनका लंदन में एक साथ दिखना उनके फैंस के लिए एक तोहफे से कम नहीं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 6 December 2025, 9:18 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement