बॉलीवुड के King शाहरुख खान ने दिल्ली ब्लास्ट पर बोली ऐसी बात, देश का हर नागरिक उनको कर रहा सलाम

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जाति, धर्म और भेदभाव की दीवारें तोड़कर इंसानियत को प्राथमिकता दें। जिससे हमारे वीर सैनिकों की शहादत बेकार न जाए। शाहरुख का यह संदेश न केवल उपस्थित लोगों को भावुक कर गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 November 2025, 12:02 PM IST
google-preferred

New Delhi: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस हमले ने न सिर्फ राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि आम लोगों के मन में भी भय और चिंता पैदा कर दी। इस घटना के बाद कई फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। अब इस कड़ी में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी दिल्ली ब्लास्ट और पहलगाम हमले पर भावुक बयान दिया है।

शाहरुख खान ने शहीदों को किया याद

मुंबई में आयोजित ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 कार्यक्रम में शाहरुख खान ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के बहादुर जवानों की वीरता को सलाम किया। एक वायरल वीडियो में वे इन हालिया और पुराने आतंकी हमलों के पीड़ितों को याद करते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, “26/11, पहलगाम में आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षा कर्मियों को मेरा सादर नमन।”

पाकिस्तान की उड़ी नींद: भारत ने तैयार किया DRDO का धांसू ग्लाइड बम, जानें क्यों घबराया पड़ोसी देश?

क्या बोले शाहरुख खान?

अपने संबोधन के दौरान शाहरुख एक बार फिर अपनी दिल छू लेने वाली पंक्तियों से सभी का दिल जीत ले गए। उन्होंने सेना, पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की बहादुरी का जिक्र करते हुए कहा, “जब कोई पूछे तुमसे कि क्या करते हो? तो सीना ठोक कर कहना- मैं देश की रक्षा करता हूं। पूछे अगर कोई कि कितना कमा लेते हो? तो कहना- 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं और अगर कोई पूछे कि डर नहीं लगता? तो कहना- डर उन्हें लगता है जो हम पर हमला करते हैं।”

शाहरुख खान ने शहीदों के परिवारों को भी विशेष रूप से सम्मान दिया। उन्होंने कहा, “मैं पूरे देश की ओर से शहीदों के परिवारों को सलाम करता हूं। उन मांओं को प्रणाम जिनकी कोख ने ऐसे वीर पैदा किए। उनके पिता के जज्बे और उनके जीवनसाथियों की हिम्मत को भी सलाम, क्योंकि लड़ाई सिर्फ मोर्चे पर ही नहीं लड़ी जाती, बल्कि घरों में भी जज़्बे और दर्द के साथ लड़ी जाती है।”

कौन हैं अरबपति राजू मंटेना, जिनकी फैमिली इवेंट में शामिल होने उदयपुर पहुंचें ट्रंप के बेटे?

"हमारे देश की शांति को कोई छू नहीं सकता"

कार्यक्रम में उन्होंने शांति के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “भारत कभी झुकता नहीं, भारत का अमन हमसे कोई छीन नहीं पाया है। जब तक हमारे ‘सुपर हीरोज’ हमारी हिफाजत कर रहे हैं, तब तक हमारे देश की शांति को कोई छू नहीं सकता। शांति सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि वही असली क्रांति है जिसकी तलाश दुनिया भर के लोग करते हैं।”

"जाति, धर्म और भेदभाव की दीवारें तोड़कर इंसानियत को प्राथमिकता दें"

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे जाति, धर्म और भेदभाव की दीवारें तोड़कर इंसानियत को प्राथमिकता दें। जिससे हमारे वीर सैनिकों की शहादत बेकार न जाए। शाहरुख का यह संदेश न केवल उपस्थित लोगों को भावुक कर गया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनकी इन सोच-समझ वाली बातों को सराह रहे हैं। शांति और एकता को सबसे बड़ा हथियार बताने वाले उनके संदेश को खूब साझा कर रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 23 November 2025, 12:02 PM IST