कौन हैं अरबपति राजू मंटेना, जिनकी फैमिली इवेंट में शामिल होने उदयपुर पहुंचें ट्रंप के बेटे?

उदयपुर में अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शाही शादी की धूम है। इस भव्य समारोह में जूनियर ट्रंप और कई भारतीय-विदेशी सेलिब्रिटी शामिल होने वाले हैं। राजू मंटेना की जीवन यात्रा भारत से अमेरिका तक एक प्रेरक सफलता कहानी मानी जाती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 10:32 AM IST
google-preferred

Udaipur: उदयपुर इन दिनों एक ऐसी भव्य शादी का केंद्र बन गया है जिसकी चर्चा भारत से लेकर अमेरिका तक हो रही है। अमेरिकी अरबपति और हेल्थकेयर उद्योगपति राजू मंटेना के बेटे की शादी एलिज़ाबेथ नाम की युवती से हो रही है और इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है। इस शाही समारोह में दुनिया की चर्चित हस्तियां शामिल होंगी और जूनियर ट्रंप समेत कई विदेशी मेहमान शादी की शोभा बढ़ाने के लिए उदयपुर पहुंचेंगे। इसके अलावा इंडियन और इंटरनेशनल सेलिब्रिटी इस शादी में परफॉर्म भी करेंगे, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया है।

कौन हैं राजू मंटेना?

राजू मंटेना भारत में जन्मे और आज अमेरिका के दिग्गज हेल्थकेयर और फार्मा उद्यमियों में शामिल हैं। उनका जन्म 1960 में भारत में हुआ था। शिक्षा की बात करें तो उन्होंने JNTU से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चले गए। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से क्लिनिकल फार्मेसी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने अमेरिका में हेल्थकेयर सेक्टर में कदम रखा।

Raju Mantena wedding

उदयपुर में होगी हाई-प्रोफाइल शादी

साल 2000 के आसपास अमेरिका में कैंसर की दवाओं की कीमतें बहुत बढ़ गई थीं। इसी चुनौती को अवसर में बदलते हुए राजू मंटेना ने 2005 में OncoScripts नाम की स्पेशलिटी फार्मेसी कंपनी शुरू की, जो कैंसर के मरीजों को कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध कराती थी। इसके बाद उन्होंने International Oncology Network और P4 Healthcare जैसी कंपनियां शुरू कीं, जो डॉक्टरों और क्लीनिक्स को संरचित और सुलभ कैंसर इलाज उपलब्ध कराने पर काम करती थीं। 2010 में Cardinal Health ने इन कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया और इसी के साथ मंटेना अमेरिकी अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए।

इसके बाद उनकी यात्रा और आगे बढ़ी। वे ICORE Healthcare के प्रेसिडेंट और CEO बने और इस कंपनी को भी सफल अधिग्रहण तक पहुंचाया। 2010 में उन्होंने Ingenus Pharmaceuticals की स्थापना की, जो अमेरिका में जेनेरिक इंजेक्शन और कैंसर की दवाएं बनाती है। 2020 में उन्होंने Athenex के साथ मिलकर एक नई दवा लॉन्च की और कंपनी के चेयरमैन और CEO बने। Integra Connect के माध्यम से वे डॉक्टरों को डिजिटल समाधान, डेटा मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट सपोर्ट भी उपलब्ध कराते हैं।

इस बात को लेकर भी सुर्खियों में रहते राजू मंटेना

व्यवसाय के अलावा राजू मंटेना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। 2023 में उन्होंने फ्लोरिडा के मैनालापन में समुद्र किनारे करीब 48.4 मिलियन डॉलर में एक शानदार बंगला खरीदा था, जिसे बाद में 50 मिलियन डॉलर में बेच दिया। वे फिलहाल जूपिटर, फ्लोरिडा में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं और अमेरिकी राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

आज भी उनकी कंपनियां Ingenus और Integra Connect अमेरिकी हेल्थकेयर सिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। वे कैंसर इलाज को सस्ता, सुलभ और आधुनिक बनाने का प्रयास करते हैं। भारत से अमेरिका तक की उनकी सफलता कहानी मेहनत, दृष्टि और नवाचार का प्रेरक उदाहरण है। अब उनके बेटे की उदयपुर में हो रही शाही शादी उनके परिवार को और भी चर्चा में ला रही है।

Location : 
  • Udaipur

Published : 
  • 23 November 2025, 10:32 AM IST