अक्षय खन्ना के 5 धमाकेदार फैशन मोमेंट्स, जिन्होंने ‘धुरंधर’ की सफलता में चार चांद लगाए

अक्षय खन्ना ने ‘धुरंधर’ में अपनी हैवानियत भरी परफॉर्मेंस से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे क्यों बॉलीवुड के सबसे मजबूत, सबसे प्रभावशाली और सबसे अंडररेटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं। फिल्म में उनका नेगेटिव किरदार इतना प्रभावी रहा कि उसने मुख्य अभिनेता की चमक तक फीकी कर दी। ऐसे में जानते हैं उनके 5 यादगार फैशन मोमेंट्स।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 December 2025, 1:20 PM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"अक्षय का सिग्नेचर फॉर्मल लुक स्लिम फिट ब्लैक सूट, क्लीन शेव फेस और सटल स्टाइलिंग हमेशा से ही रेड कार्पेट पर चर्चा में रहा है। वे ग्लैमर को ओवरडू नहीं करते, बल्कि मिनिमलिज्म से अपनी शख्सियत को निखारते हैं। (Img- Internet)
2 / 5 \"Zoom\"ऑफ-स्क्रीन उन्हें अक्सर हल्के रंगों की टी-शर्ट, डेनिम और स्पोर्ट्स शूज़ में देखा जाता है। उनका यह रिलैक्स्ड और कम्फर्ट वाली स्टाइल ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय रहती है क्योंकि इसमें एक नेचुरल, अनफ़िल्टर्ड स्टार वैल्यू झलकती है। (Img- Internet)
3 / 5 \"Zoom\"फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना का कॉस्ट्यूम डिज़ाइन उनके किरदार की क्रूरता को और भी दमदार बनाता है। डार्क शेड्स, स्ट्रेट-फिट जैकेट और इंटेंस लुक ये सब मिलकर उनके किरदार को और खतरनाक बना देते हैं। यह किरदार सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फैशन की वजह से भी याद रखा जाएगा। (Img- Internet)
4 / 5 \"Zoom\"कई मौकों पर वे फॉर्मल लुक कोट पैंट में नजर आए हैं। उनकी यह सादगी भरी लुकिंग दर्शकों को काफी रिलेटेबल और रॉयल दोनों लगती है। ट्रेडिशनल कपड़े वे बहुत सहजता से कैरी करते हैं। (Img- Internet)
5 / 5 \"Zoom\"अक्षय खन्ना भले ही सोशल मीडिया पर एक्टिव न हों, लेकिन उनके फैशन मोमेंट्स हमेशा बोल्ड, सिंपल और क्लासी रहे हैं। ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद उनके स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस का जादू एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बना रहा है। (Img- Internet)

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 11 December 2025, 1:20 PM IST