हिंदी
ठंडे के बढ़ते शीतलहर के कहर के बीच अब कोहरे का कहर भी दिखना शुरु हो गया। घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। जिसमें करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
क्षतिग्रस्त गाड़िया
Noida: ठंडे के बढ़ते शीतलहर के कहर के बीच अब कोहरे का कहर भी दिखना शुरु हो गया। घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। जिसमें करीब एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाकर सुरक्षित जगह पर खड़ा कर दिया। हादसों में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। यातायात सामान्य रूप से चल रहा है। आगे की जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई लोग घायल हो गए। कई वाहनों के आपस में टकराने के कारण रास्ते में लंबा जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने टोल के माध्यम से हटवाकर जाम खुलवाने का काम किया जिसमें लंबा वक्त लग गया।
Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा में शादी में चली गोली; ऐसे मासूम हो गया शिकार
हादसे के कारण यहां पर लंबा जाम देखा गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन के जरिए घटना स्थल से हटा लिया गया। घटना के बाद थाना क्षेत्र चक्रसैनपुर के पास ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए। घायलों को मुश्किले से वाहन से बाहर निकाला गया। वहीं अमरोहा के नेशनल हाईवे पर भी कोहरे का असर दिखा। यहां पर भी आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं।
नोएडा पुलिस ने कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए गाइडलाइन बनाई है। कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर बड़े रास्तों पर रफ्तार को कम किया है। नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी स्पीड लिमिट की गई।
Noida Murder: नोएडा में 20 दिन में तीसरी हत्या! प्रेमी ने बंदूक से खेला प्यार का खूनी-खेल
पुलिस और टोल प्रबंधन कर्मी ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया। गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस कमिश्नर कार्यालय का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है। इनकी जांच जारी है। दिल्ली-एनसीआर के निवासी घने कोहरे की चादर से घिरा हुआ है। इसके कारण सड़कों पर दृश्यता कम देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्सप्रेसवे के करीब नोएडा सेक्टर-125 में दोपहर के 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 449 दर्ज किया गया. इसे गंभीर श्रेणी में बताया जाता है।