हिंदी
ग्रेटर नोएडा के दादरी में शादी में एक बार फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां जारचा कोतवाली क्षेत्र में नगला चमरू गांव बारात में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान 10 वर्षीय कृष के सिर में गोली लग गई। स्वजन ने आनन-फानन उसे ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रतीकात्मक छवि
Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी में शादी में एक बार फायरिंग का मामला सामने आया है, जहां जारचा कोतवाली क्षेत्र में नगला चमरू गांव बारात में लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग के दौरान 10 वर्षीय कृष के सिर में गोली लग गई। स्वजन ने आनन-फानन उसे ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे का आइसीयू में इलाज चल रहा है।
अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से गांव में अफरा तफरी का माहौल है। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
Noida Murder: नोएडा में 20 दिन में तीसरी हत्या! प्रेमी ने बंदूक से खेला प्यार का खूनी-खेल
सिर में लगी गोली
नगला चमरू निवासी सतीश की बेटी की रविवार को शादी थी। बारात खैरपुर गांव से आई थी। रात करीब 10 बजे बारात चढ़त के दौरान गांव निवासी सुनील प्रजापति का बेटा कृष भी देखने गया था। लड़का और लड़की पक्ष के लोग जश्न में झूम रहे थे। इसी दौरान लाइसेंसी पिस्टर से एक पक्ष से फायरिंग शुरू कर दी गई। एक गोली बारात देख रहे कृष के सिर में जा लगी।
Noida: तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, कई लोग नीचे दबे; जानें कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?
इससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। अचानक चीख पुकार मच गई। स्वजन आनन-फानन बच्चे को कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे। बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी है। घटना की सूचना पर एसीपी अजीत कुमार और कोतवाली प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। एसीपी ने बताया कि दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।
पीड़ित स्वजन से तहरीर लेकर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया एहतियातन गांव में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।