महराजगंज: सीओ ने निकाली भाजपाईयों की हेकड़ी, रोकते रह गये सदर विधायक लेकिन निकाल दी गयी गाड़ी की हवा

डीएन ब्यूरो

दो दिन पहले सदर ब्लाक में नामांकन के दौरान भाजपाईयों द्वारा सीओ सदर अजय सिंह चौहान के साथ जमकर धक्कामुक्की की गयी थी, इसके बाद जिला पुलिस की जमकर छीछालेदर हुई थी, इससे सबक लेते हुए आज मिठौरा ब्लाक में हो रहे मतदान के दौरान सीओ पूरे तेवर में दिखे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव



मिठौरा (महराजगंज): ब्लाक प्रमुख के मतदान को लेकर मची जबरदस्त गहमागहमी के बीच भाजपाईयों का तांडव जारी रहा। रंगबाजी के अंदाज में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक भाजपा नेता ने अपनी कार को बीच राह में खड़ा कर दिया। इस कार पर भाजपा के रंग वाला स्टीकर चिपका था, जिस पर लिखा था जिला उपाध्यक्ष।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

तभी उधर से सीओ सदर अजय सिंह चौहान गुजरे। बीच रास्ते में मतदान स्थल पर अवैध तरीके से गाड़ी खड़ी देख उन्होंने पुलिस कर्मिओं को आदेश दिया कि गाड़ी के टायर से हवा निकाल दें, तभी सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका महराजगंज के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल के साथ पहुंच सीओ से कहने लगे कि गाड़ी की हवा न निकाली जाये लेकिन सीओ ने विधायक की एक नहीं सुनी और हवा निकलवाकर ही माने।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

इस बीच विधायक औऱ सीओ के बीच कहासुनी भी हुई (देखें वीडियो), सीओ ने कहा- कानून व्यवस्था ठीक करना मेरा काम है, जिस पर विधायक ने कहा मैं कहीं से आपके कानून व्यवस्था का दुरुपयोग नहीं करक रहा हूं, इस पर सीओ ने दो बार कहा- कर रहे हैं, कर रहे हैं। इसके बाद सीओ का कड़ा रुख देख विधायक वहां से निकल लिये। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

उधर से गुजर रहे कई राहगीर यह सब देख व्यंग्य करने से नहीं चूके कि लगता है 6 महीने बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के मूड को भांप पुलिस वाले भी अब भाजपाईयों की नहीं सुन रहे। 

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

कुल मिलाकर नामांकन के दिन की गलतियों से सबक लेते हुए जिले की पुलिस ब्लॉक प्रमुख का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए चौकन्नी दिखी।










संबंधित समाचार