महराजगंज: सीओ ने निकाली भाजपाईयों की हेकड़ी, रोकते रह गये सदर विधायक लेकिन निकाल दी गयी गाड़ी की हवा
दो दिन पहले सदर ब्लाक में नामांकन के दौरान भाजपाईयों द्वारा सीओ सदर अजय सिंह चौहान के साथ जमकर धक्कामुक्की की गयी थी, इसके बाद जिला पुलिस की जमकर छीछालेदर हुई थी, इससे सबक लेते हुए आज मिठौरा ब्लाक में हो रहे मतदान के दौरान सीओ पूरे तेवर में दिखे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव