हिंदी
सड़क किनारे एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास पानी की बोतल से फिनायल की तेज गंध आने पर मामला संदिग्ध हो गया। मृतक की पहचान मोहर निराला, निवासी पारस खाड़ के रूप में हुई। पुलिस ने मोबाइल और नकदी बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदिग्ध शव की जांच करती हुई पुलिस
Maharajganj: महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बेलसड़ गांव में गुरुवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई। जहां ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसकी सूचना मिलते ही धानी चौकी इंचार्ज आलोक कुमार राय अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके की बारीकी से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक के पास से एक कीपैड मोबाइल फोन और 2132 रुपये नगद बरामद किए गए।
जानकारी के अनुसार, शव के पास रखी पानी की बोतल से फिनायल की तेज गंध आ रही थी, जिससे मौत को लेकर संदेह और गहरा हो गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं फिनायल पीने से मृत्यु तो नहीं हुई या फिर मामला किसी अन्य कारण से जुड़ा है।
बच्चों के खेल में बढ़ा विवाद: दो परिवारों की मारपीट में वृद्ध की मौत, क्षेत्र में तनाव
जांच के दौरान मृतक की पहचान मोहर निराला (उम्र लगभग 60 वर्ष) निवासी पारस खाड़, थाना कोल्हुई के रूप में हुई। पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ कर पुलिस पूरे मामले को विभिन्न पहलुओं से खंगाल रही है।
एटा में भीषण अग्निकांड: फूस की झोपड़ी में लगी आग ने मिनटों में मचाई तबाही, एक गाय की मौत
चौकी इंचार्ज ने बताया कि मौके से मिले साक्ष्य और परिस्थितियां संदिग्ध हैं। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है कि मृतक किस तरह बेलसड़ गांव पहुंचा और आखिरी बार किसके साथ देखा गया था।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक गांव में अपरिचित था, जिसे उन्होंने पहले कभी आसपास नहीं देखा था। इससे भी घटना पर रहस्य और गहरा गया है। फिलहाल पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द ही मौत के कारणों का खुलासा करने का दावा कर रही है।