महराजगंज: पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
नेपाल सीमा पर स्थित थानों में कुख्यात जालसाज और अपराधी कैसे-कैसे कारनामों को अंजाम दे रहे हैं, इसे जान आप हैरान रह जायेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
महराजगंज: जिले के घुघुली थाने का टॉप टेन अपराधी, कोठीभार थाने में दर्ज युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल की जघन्य हत्या का चार्जशीटेड मुजरिम, हिस्ट्रीशीटर संख्या 7 बी, गैंगेस्टर एक्ट में जमानत पर जेल से बाहर चल रहा कुख्यात जालसाज अनिल गुप्ता का एक और काला-कारनामा सामने आय़ा है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
जिसे जान न सिर्फ पुलिस महकमे के आका बल्कि आप भी दांतो तले अंगूली दबा लेंगे।
भीड़ का हिस्सा बन यह चार दिन पहले सदर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए एक जातिवादी संगठन के नाम पर इसने पहले तो शहर कोतवाल को भीड़ के साथ ज्ञापन दिया और बाद में फोटो खिंचवा, सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इन ढ़ोंग के पीछे इस अपराधी की मंशा है कि लोग इसे अपराधी की जगह समाजसेवी समझें।
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
आम जनता को ठगने, अधिकारियों से अवैध वसूली करने, रंगदारी मांगने की इसकी शिकायतें आम हैं। जैसे ही महराजगंज में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने पांव रखा तभी इसने डूडा के परियोजना अधिकारी दिवाकर भारती से निर्माण काम के नाम पर रंगदारी मांगी और जमकर झगड़ा किया। इसके बाद अफसरों ने एकजुट होकर इसकी शिकायत डीएम से की। डीएम ने सख्त एक्शन लेते हुए इस पर गैंगेस्टर ठोंक जेल की सलाखों के पीछे ठूंस दिया।
कुछ दिन बाद जमानत पर छूटा और फिर रंगबाजी शुरु। शिकायतों के बाद पुलिस कप्तान ने इस पर शिकंजा कसा। घुघुली थानेदार, सीओ सदर, एएसपी की रिपोर्ट के बाद इस पर एसपी ने गुंडा एक्ट ठोंका।
इसके बाद जिला प्रशासन ने जिला बदर कर दिया।
इस कुख्यात जालसाज पर हत्या समेत तमाम संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। इनमें से अधिकतर में पुलिस ने चार्जशीट लगा रखी है और ट्रायल न्यायालयों में चल रहे हैं।
इस अपराधी की संगीन आपराधिक कुंडली का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कोई रहे हों, सभी ने अलग-अलग कालावधियों में इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की है।
डाइनामाइट न्यूज़ के पास मौजूद दस्तावेज बताते हैं कि सरकारी अधिकारियों से निर्माण कार्यों में जांच के नाम पर रंगदारी मांगने के चक्कर में इस कुख्यात जालसाज पर तीन-तीन बार गुंडा एक्ट लग चुका है और तीन-तीन बार यह जिला बदर किया जा चुका है।
आपराधिक कुंडली:
महराजगंज जिले के चार थानों घुघुली, कोठीभार, कोतवाली और ठूठीबारी में इसके खिलाफ दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं:
1. थाना- कोठीभार, मु.अ.सं. 398/2012 धारा 147,148,149,302,323,504,506 भादवि
2. थाना- ठूठीबारी, मु.अ.सं. 88/2019 धारा 386,504 भादवि
3. थाना- घुघुली, मु.अ.सं. 238/2019, धारा-3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट
4. थाना- घुघुली, मु.अ.सं. 487/2014, धारा ¾ गुंडा एक्ट
5. थाना- घुघुली, मु.अ.सं. 531/2014, धारा 323,504,506 भादवि
6. थाना- घुघुली, मु.अ.सं. 164/2017, धारा 506 भादवि
7. थाना- घुघुली, मजारिया हिस्ट्रीशीटर HS संख्या 7 बी
8. थाना- कोतवाली, मु.अ.सं. 620/2019, धारा 504, 506, 353, 507, 384 भादवि
9. थाना- कोतवाली, मु.अ.सं. 690/2017, धारा 186,189,385 भादवि
10. थाना- कोतवाली, मु.अ.सं. 722/2017, धारा ¾ गुंडा एक्ट
11. थाना- कोतवाली, मु.अ.सं. 1040/2017, धारा 419,420,467,468,471,120 बी भादवि