DN Exclusive: देखिये उस पोखरे को जिसमें फेंका गया था हत्या में प्रयुक्त हथियार, उस जगह की तहकीकात जहां जिले के टॉप-टेन अपराधी अनिल गुप्ता ने किया था युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल का बेरहमी से मर्डर
दो दिन बाद जिला अदालत से जिले के सबसे चर्चित मर्डर कांड में फैसला सुनाये जाने की तारीख मुकर्रर की गयी है। जिले में हर तरफ इस हत्याकांड की चर्चा है। इसी बीच डाइनामाइट न्यूज़ की टीम उस जगह पहुंची है जहां पर जिले के मनबढ़ टॉप-टेन अपराधी, गैंगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गुंडे अनिल गुप्ता ने बेदर्दी के साथ जिले के उभरते व्यापारी निक्कू जायसवाल की चाकूओं से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर इस सनसनीखेज हत्याकांड का एक-एक राज, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट