अनिल गुप्ता

DN Exclusive: 18 लाख रुपये में मुंह बंद कराने की हुई कोशिश, बूढ़े मां-बाप का बड़ा खुलासा, निक्कू जायसवाल हत्याकांड में 28 को आयेगा फैसला, टॉप-टेन अपराधी अनिल गुप्ता फैसले को लेकर निश्चिंत, चर्चाओं का बाजार गर्म
DN Exclusive: 18 लाख रुपये में मुंह बंद कराने की हुई कोशिश, बूढ़े मां-बाप का बड़ा खुलासा, निक्कू जायसवाल हत्याकांड में 28 को आयेगा फैसला, टॉप-टेन अपराधी अनिल गुप्ता फैसले को लेकर निश्चिंत, चर्चाओं का बाजार गर्म

जिले के बहुचर्चित व्यापारी निक्कू जायसवाल हत्याकांड में बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। पांच दिन बाद यानि 28 अक्टूबर को इस संगीन मर्डर कांड में फैसला सुनाया जायेगा। बेटे की बेरहमी से चाकूओं से गला रेतकर की गयी हत्या के मामले में निक्कू के बूढ़े माता-पिता बुरी तरह रो रहे हैं। बूढ़े माता-पिता का कहना है ये दस साल एक बड़े वज्रपात की तरह गुजरे हैं। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोपी, जिले के टॉप-टेन अपराधी, कुख्यात गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता ने निक्कू के बूढ़े माता-पिता को 18 लाख रुपये में खरीदने की नाकाम कोशिश की। पथरायी आंखें लिये इस बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि जब 18 लाख रुपये लेकर हमने अपने बेटे की हत्या के बदले बिकने से मना किया तो गैंगेस्टर अनिल गुप्ता ने तरह-तरह से हमें फर्जी केसों में फंसाने और तोड़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन हम नहीं टूटे। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

बहुचर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड में फ़ैसला 28 को: क्या है गैंगेस्टर अनिल गुप्ता के ठहाकों का राज? चर्चाओं का बाज़ार गर्म, क्या परिजनों को मिलेगा इंसाफ़?
बहुचर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड में फ़ैसला 28 को: क्या है गैंगेस्टर अनिल गुप्ता के ठहाकों का राज? चर्चाओं का बाज़ार गर्म, क्या परिजनों को मिलेगा इंसाफ़?

गुरुवार को दीवानी कचहरी परिसर में युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल मर्डर केस में फैसला आना था लेकिन अब इसे सुनाने की तारीख 28 अक्टूबर मुकर्रर की गयी है। इस बीच भरी कचहरी में मृतक के भाई अरुण पक्ष के लोगों को चिढ़ाकर हत्या के आरोपी और टॉप टेन अपराधी, गैगेंस्टर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता ठहाकों पर ठहाके लगा रहा था और लोगों के बीच कह रहा था कि फैसले को लेकर वह निश्चिंत है। इसके बाद से जिले भर में कयासों का दौर प्रारंभ हो गया है और लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल के परिजनों को इंसाफ मिल पायेगा? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: